नेपानगर के बाकड़ी वन चौकी से 17 बंदूकें लूटी

नेपानगर के बाकड़ी वन चौकी से 17 बंदूकें लूटी

बुरहानपुर। मध्यप्रदेश के बुरहानपुर नेपानगर के बाकड़ी वन चौकी से सोमवार देर रात 17 बंदूक लूट कर ले जाने के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। लापरवाही बरतने वाले एक वनपाल और दो वन रक्षक को सस्पेंड कर दिया है। वहीं आरोपियों को पकडऩे के लिए 4 टीमें बनाई गई है।

इसे भी देखें

मध्य प्रदेश सहकारी बैंक में 2254 पदों पर वेकैंसी निकली, जानिए पूरी प्रक्रिया

इस पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण करने के लिए इंदौर कमिश्नर और इंदौर संभाग आईजी सहित एसपी कलेक्टर ने मौके का निरीक्षण किया। सघन चेकिंग अभियान के साथ बंदूक लेकर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। बंदूक लेकर गए आरोपियों को पकडऩे के लिए प्रशासन ने 4 टीमें बनाई है। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि जो घटनाक्रम हुआ है, उसमें डकैती का मामला दर्ज किया है। हमारी टीम जंगल में गई है और अतिक्रमणकारियों से बातचीत कर रही है।

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा

हमारी कोशिश है कि बंदूकें जल्द से जल्द जब्ती हो जाए और अतिक्रमणकारी की गिरफ्तारी की जाएगी। इस पूरे मामले में बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कहा कि वन अधिकार में जितने भी दावे है, ये सभी निरस्त दावे है। अतिक्रमणकारियों के दावे पहले से ही निरस्त किए जा चुके है। 90 से अधिक लोगों के दावे निरस्त हो चुके है। जिन्होंने शासकीय योजना में अवैध रूप से नाम जोड़वाया है उनके नाम काटने की कार्रवाई की है। ड्रोन से हमारा सर्वे चल रहा है।

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट