2013 में जिस सीट से हारे, पार्टी ने वहीं से सांसद को फिर उतारा
ग्वालियर
भाजपा ने आज अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। सूची में 17 नाम हैं। जिसमें ग्वालियर जिले की भितरवार सीट से मुरैना श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा को टिकट दिया है। विधानसभा चुनाव में टिकट पाने की जुगत कर रहे सांसद अनूप मिश्रा को आख़िरकार सफलता मिल ही गई । पार्टी ने उन्हें भितरवार सीट से प्रत्याशी बनाया है। हालाँकि अनूप मिश्रा शहर की किसी विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें शहर से उम्मीदवार नहीं बनाया। गौरतलब है कि अनूप मिश्रा ने पिछला चुनाव भितरवार सीट से ही लड़ा था लेकिन वो यहाँ से हार गए थे उन्हें कांग्रेस के विधायक लाखन सिंह ने हराया था।
दरअसल अनूप मिश्रा की इस हार की बहुत बड़ी वजह भाजपा के बागी नेता ब्रजेन्द्र तिवारी थे। 2003 में बृजेन्द्रतिवारी कांग्रेस के लाखन सिंह से चुनाव हारे थे। लाखन को 34886 वोट मिले थे जबकि बृजेन्द्र तिवारी को 24398 वोट मिले थे। बृजेन्द्र तिवारी 2013 में फिर टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने अनूप मिश्रा को प्रत्याशी बनाया तो तिवारी बागी हो गए। परिणामस्वरूप भाजपा का और ब्राह्मणों का वोट कट गया और विधायक लाखन सिंह जीत गए। 2013 में लाखन सिंह को 50578 वोट मिले और अनूप मिश्रा को 34030 वोट मिले। और वे हार गए। इस चुनाव में बृजेन्द्र तिवारी ने 14578 वोट हासिल किये यदि ये वोट अनूप मिश्रा के खाते में चले जाते तो वे जीत जाते। इस साल भी यही हाल है। अनुप की राह में बृजेन्द्र तिवारी रोड़ा बन सकते हैं । वे पहले इसकी घोषणा भी कर चुके हैं । अब देखना ये होगा कि यदि अनूप मिश्रा, बृजेन्द्र तिवारी को मना लेते है तभी उनकी जीत आसान हो सकती है।