कलेक्टर साईबा की पालतू डॉग की रखवाली के लिए दो पुलिस जवान तैनात

मुरैना
जहां एक ओर प्रदेश में पुलिसबल की कमी है वहीं दूसरी ओर एक जिले की कलेक्टर साइबा ने अपने पालतू डॉग की रखवाली के लिए दो पुलिस जवानों को तैनात किया हुआ है। उनकी इस फीमेल डॉग की सुरक्षा में 24 घंटे दो पुलिस जवान पहरा देते हैं।
दरअसल, हाल ही में होशंगाबाद से मुरैना ट्रांसफर होकर आर्इं कलेक्टर प्रियंका दास इन दिनों यहां घडियाल केन्द्र में बने रेस्ट हाउस में रुकी हैं। उनके साथ उनकी पालतू फीमेल डॉग लूसी भी है। मैडम ने अपनी लूसी के लिए अलग से दो जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है जो उसका विशेष खयाल रखते हैं ताकि लूसी को किसी प्रकार का कोई खतरा न हो।
रेस्ट हाउस में बीएसएफ का ट्रेंड डॉग भी मौजूद है। जिसका नाम शेरा बताया जा रहा है। वन विभाग ने जब लूसी की इतनी सुरक्षा देखी तो उन्होंने भी अपने शेरा नाम के इस डॉग को एक अलग कमरे में रख शिफ्ट कर दिया है। उसकी निगरानी वनकर्मी करते हैं।