18 जनवरी 2019 राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार
मेष- नई नौकरी मिलने की संभावना है, शिक्षा में सुधार होगा, शाम तक धन लाभ अवश्य होगा.
वृषभ- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, तनाव दोपहर के बाद कम होगा, किसी से वाद-विवाद ना करें.
मिथुन- अपने रिश्तेदारों के साथ ना झगड़ें, धन हानि का योग बना हुआ है, अपना काम समय पर कर लें.
कर्क- जरूरी सामान को संभाल कर रखें, मां के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, शाम तक यात्रा का योग है.
सिंह- किसी बात पर गुस्सा ना करें, ऑफिस में अच्छी खबर मिलेगी, घर का वातावरण सुखद होगा.
कन्या- व्यापार में फायदा होगा, छात्र अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें, शाम के समय मीठी वस्तु का दान करें.
तुला- अपनी सोच को हमेशा ठीक रखें, नौकरी के स्थान पर किसी से ना उलझें, शिक्षा में लाभ होगा.
वृश्चिक- परिवार में खुशहाली आएगी, व्यापार में लाभ होगा, शिक्षा में आ रही रुकावट दूर होगी.
धनु- संतान की ओर से खुशी मिलेगी, दोपहर के बाद दौड़-भाग होगी, किसी वाद-विवाद में ना पड़ें.
मकर- अपनों से वाद-विवाद खत्म होंगे, किसी भी छोटी बात का बुरा ना मानें, मीठी वस्तु का दान अवश्य करें.
कुंभ- व्यापारी अपने व्यापार की चिंता ना करें, किसी को पैसा उधार ना दें, सूर्यास्त के बाद भोजन ना करें.
मीन- घर में वाद-विवाद हो सकता है, यात्रा करनी पड़ सकती है, पीली वस्तुओं का दान करें.