अगले 2 घंटे में मेरठ, बिजनौर और आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना

बिजनौर
यूपी में बढ़ती गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक मोदीनगर, गाजियाबाद, अलवर, होडल, मथुरा, हाथरस, आगरा एवं आस-पास के क्षेत्रों में गरज के साथ वर्षा होगी।

मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पाकिस्तान के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है। इसका असर राजधानी लखनऊ और आसपास के कई जिलों पर दिखाई पड़ रहा है। कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं, ऐसे में लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है।

बता दें कि, बुधवार को यूपी में आए आंधी-तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। आंधी के कारण सड़कों पर पेड़ गिर गए, जिससे काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। वहीं रेल मंडल के दस स्थानों पर रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से ट्रेन संचालन बाधित हुआ। अमरोहा में बिजली का पोल गिरने से 6 लोग घायल हो गए।