3 दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व प्रारंभ
श्रीकृष्ण की लीलाओं एवं भक्ति संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ
मंडला (24 अगस्त 2024) - श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पवित्र अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर मंडला में 3 दिवसीय श्रीकृष्ण पर्व का शुभारंभ म.प्र. शासन की लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस 24 अगस्त को शैली धोपे एवं साथी जबलपुर द्वारा श्रीकृष्ण नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गई। साथ ही संजो बघेल एवं साथियों द्वारा भक्ति संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस 25 अगस्त को पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं साथी भोपाल द्वारा लोक गायन तथा अखिलेश तिवारी एवं साथी भोपाल द्वारा भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार 26 अगस्त को चरणजीत सिंह सौंधी एवं साथी मुंबई द्वारा भक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे एवं स्वर म्यूजिक फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा रासलीला प्रस्तुत की जाएगी। 3 दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, भीष्म द्विवेदी, प्रफुल्ल मिश्रा, जयदत्त झा, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अखिलेश उपाध्याय ने किया।