संभाग स्तरीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंडला बना चैंपियन...
संभाग स्तरीय जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंडला बना चैंपियन
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का नेतृत्व करेंगे मंडला के दिव्यंक श्रीवास्तव
मंडला / छिंदवाड़ा - खेलो इंडिया के तहत छिंदवाड़ा में आयोजित संभाग स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में मंडला के जूनियर खिलाड़ियों की धूम रही। मंडला के खिलाडियों ने अजय रहते हुए संभागीय विजेता बनने का गौरव हासिल किया किया है। 14 एवं 15 सितंबर 2022 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में मंडला के खिलाड़ियों ने सिवनी एवं छिंदवाड़ा को परास्त करते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच में भी मंडला की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महाकौशल का खेल हब जबलपुर की टीम को पराजित करते हुए चैंपियन बनी। जबलपुर संभाग की अंडर - 14 बॉयज टीम का नेतृत्व मंडला के दिव्यंक श्रीवास्तव करेंगे।
मंडला अंडर - 14 बॉयज टीम के कप्तान दिव्यंक श्रीवास्तव ने अपने सभी सिंगल्स मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। दिव्यंक श्रीवास्तव ने डबल में अपने पार्टनर अथर्व तिवारी के साथ मिलकर भी प्रतियोगिता के सभी मैच जीतते हुए फाइनल में भी विजयश्री हासिल की। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के साथ ही मंडला के खिलाड़ियों ने संभागीय टीम में जगह बनाने में भी सफलता पाई है। यह टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जबलपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करेगी। जबलपुर संभाग की अंडर - 14 बॉयज टीम में दिव्यंक श्रीवास्तव, अथर्व तिवारी, अक्षत खंडेलवाल बालिका अंडर - 14 बालिका वर्ग में कनक दुबे, धान्या गंगवानी, अंडर -17 बॉयज में हर्षवर्धन ब्रिजपुरिया, अंडर -19 में अनुराग कछवाहा एवं वरुण श्रीवास्तव ने भी संभागीय टीम में जगह बनाई है। यह टीम मोंटफोर्ट के खेल प्रशिक्षक अभिषेक श्रीवास और रमा मार्को के साथ छिंदवाड़ा गई थी, इन्ही के मार्गदर्शन में खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है।
जूनियर टीम की इस उपलब्धि पर मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष - पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविंद्र ठाकुर, मंडला जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप खरबंदा, उपाध्यक्ष एडवोकेट आलोक खरया - अविनाश गोयल, सचिव चंद्रेश खरे, सह सचिव नीलेश राय - साकेत मोदी, कोषाध्यक्ष अरविंद साहू, डॉ. सुनील यादव, पुरषोत्तम अग्रवाल, डॉ. प्रवीण उइके, अफसार खान, शौरभ खरबंदा, पापलर जैन, विजय बहादुर सिंह, विकास जैन, शक्ति क्षेतीजा, अमृतपाल सिंह सिक्खों, जितेन्द्र चौरसिया, मनीष मोदी, आमोद श्रीवास, शैलेश खंडेलवाल, सुयंक श्रीवास्तव, दीपक बृजपुरिया, नितिन रावत, अमित तपा, प्रदीप शिवहरे, अजय शीरवानी, सहित सभी खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने बधाई प्रेषित करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी टीम के शानदार प्रदर्शन की कामना की है।