इंडिगो के इंजन से उड़ान के दौरान धुआं निकलने के मामले में एएआईबी ने एनटीएसबी से मदद मांगी

इंडिगो के इंजन से उड़ान के दौरान धुआं निकलने के मामले में एएआईबी ने एनटीएसबी से मदद मांगी

मुंबई
विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी एएआईबी ने इंडिगो के एक विमान के इंजन से उड़ान के दौरान धुआं निकलने के मामले की जांच के लिये अपने अमेरिकी समकक्ष एनटीएसबी से मदद की मांग की है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।    यह घटना 10 दिसंबर को हुई थी। ए320 नियो विमान जयपुर से कोलकाता जा रहा था। इसी दौरान इंजन से धुआं निकलने की घटना हुई थी। यह पहला मौका है जब प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन वाले किसी विमान में उड़ान के दौरान धुआं निकलने का मामला सामने आया है।    एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने मामले की धीमी जांच करने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) पहले ही इस मामले में एयरबस और प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से बातचीत कर रहा है।  

 ब्यूरो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘एएआईबी इस इंजन को विस्तृत जांच के लिये पीएंडडब्ल्यू के पास भेज रहा है तथा अमेरिका के एनटीएसबी से भी इस मामले में सहयोग मांगा जा रहा है।’’ नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले सप्ताह कहा था कि इंडिगो की घटना वैश्विक स्तर पर पीएंडडब्ल्यू इंजन से धुआं निकलने का पहला मामला है। इस मामले की जांच एएआईबी द्वारा की जा रही है।