6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, अररिया में नाबालिग लड़की का सिर मुंडवाकर किया निर्वस्त्र

अररिया
बिहार के अररिया जिले से एक नाबालिग लड़की के हाथ-पांव बांधकर उसका सिर मुडंवाने और उसे निर्वस्त्र करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता के द्वारा 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है। 

जानकारी के अनुसार, पीड़ित लड़की की एक सहेली की शादी कुछ दिन पहले हुई थी। सहेली के पति को इस बात की भनक लग गई कि शादी से पहले उसकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस बात की सच्चाई जानने के लिए पति ने अपनी पत्नी की सहेली से बात की और उसने इस बात की पुष्टि कर दी।

इस पर पीड़िता की सहेली के घरवाले नाराज हो गए और उन्होंने पीड़िता से बदला लेने का मन बना लिया। पीड़िता से बदला लेने के लिए उसकी सहेली के पति ने उसे अपने घर बुलाया और कुछ लोगों ने साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया। इतना ही नहीं उन लोगों ने पीड़िता को निर्वस्त्र कर दिया। युवती किसी तरह जान भगाकर वहां से भाग निकली। 

अररिया महिला थाना की प्रभारी मीरा कुमारी ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्जकर छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।