73 लाख रुपये की पुरानी करेंसी बदलवाने जा रहे दो युवक गिरफ्तार

इंदौर 
मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने 73 लाख रुपये के पुराने नोट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. नोटबंदी के ढाई साल बाद पुलिस ने यहां चौंकाने वाले मामले में 500 और 1,000 रुपये पुराने नोट पकड़े हैं. दोनों युवक पुराने करेंसी को नए नोट के रूप में बदलवाने जा रहे थे. आरोपी इन नोटों को 30 प्रतिशत कमीशन पर चेंज करवाने जा रहे थे. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव की सात सीटों के लिए मतदान किए जा रहे हैं.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेन्द्र सिंह चौहान ने रविवार को बताया कि एमआर-9 रोड के पास वाहनों की तलाशी के दौरान शनिवार रात एक स्कूटर को रोका गया. चेकिंग में ऋषि रायसिंह और सावन मेवाती  के पास एक बैग मिला. इस बैग में 1,000 रुपये के 4,574 पुराने नोट और 500-500 रुपये के 5,482 पुराने नोट रखे हुए थे.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों में शामिल ऋषि मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर कस्बे में पान की दुकान चलाता है. जबकि मेवाती इंदौर नगर निगम का सफाई कर्मी है. एएसपी ने बताया कि पुरानी करेंसी को ऋषि ने शुजालपुर से इंदौर लेकर आया था. वह मेवाती के साथ इसे 30 प्रतिशत कमीशन के आधार पर नई वैध करेंसी से बदलवाने ले जा रहा था.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आज 7 संसदीय सीटों के लिए मतदान किए जा रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रशासन से नजर चुराकर आरोपी पुरानी करेंसी बदलवाना चाह रहे थे. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह नोट किसके थे और आरोपियों के उससे किस तरह के संबंध हैं.