नियम विरुद्ध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते 8 वाहन जप्त 

नियम विरुद्ध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते 8 वाहन जप्त 

नियम विरुद्ध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते 8 वाहन जप्त

माइनिंग विभाग की कार्यवाही

8-vehicles-seized-for-mining-and-transported-against-the-rules
Syed Javed Ali
मंडला - खनिज विभाग द्वारा मोहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत खदान पोंडी में आकस्मिक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान ग्राम पंचायत पोंडी द्वारा नियमो के विपरीत खदान में स्वीकृत एरिया से बाहर रेत का खनन कराना पाया गया। साथ ही यह भी पाया गया कि खदान में प्रवेश करने वाले वाहनों की पंजी भी संधारित नहीं हो रही है। कई वाहन एंट्री लेटर की समय सीमा के बाद भी रेत की निकासी में लगे पाय गए। इस प्रकार नियमो के विपरीत पाए गए कुल 8 वाहन जप्त किये जाकर पुलिस थाना मोहगांव में रखे गए है। सभी के विरुद्ध रेत नियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि पंचायत के सचिव द्वारा किसी निजी व्यक्ति के साथ मिलकर निर्धारित से ज्यादा राशि वसूली की जा रही है। जिला खनिज अधिकारी सत्येंद्र सिंह बघेल ने बताया सभी प्रकरण में पूरी जांच कर सम्बंधित व्यक्ति, सचिव एवं सरपंच के विरुद्ध भी कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा।