8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एक्टर एजाज खान को NCB ने किया गिरफ्तार

8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद एक्टर एजाज खान को NCB ने किया गिरफ्तार

मुंबई
जाने-माने एक्टर एजाज खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स केस में आठ घंटे की पूछताछ के बाद देर रात अरेस्ट कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ड्रग पेडलर शादाब बटाटा ने पूछताछ में एक्टर एजाज खान का नाम लिया था। बटाटा खुद इस वक्त जेल में हैं। बता दें कि मंगलवार को एनसीबी ने एजाज को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। वो मंगलवार को ही राजस्थान से मुंबई लौटे थे। मालूम हो कि एक्टर एजाज पर आरोप है कि वो बटाटा गैंग के अहम सदस्य हैं। गौरतलब की एनसीबी की टीम ने एजाज की अंधेरी और लोखंडवाला के घर और ऑफिस में छापेमारी भी की है। 

बता दें कि एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग्स सप्लायर फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को 2 करोड़ के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया था। शादाब बटाटा पर बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। बटाटा को ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर कहा जाता है। एक्टर एजाज खान के अरेस्ट होने के बाद से बॉलीवुड में खलबली मच गई है। वैसे आपको बता दें कि एजाज खान इससे पहले भी जेल जा चुके हैं। साल 2018 में भी एजाज 1 लाख की ड्रग्स के साथ अरेस्ट हुए थे। तब उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

तो वहीं कुछ दिनों पहले एजाज एक भड़काऊ पोस्ट की वजह से जेल गए थे। उन्होंने फेसबुक लाइव के दौरान कुछ आपत्तिजनक बातें कही थीं, जिस पर बवाल मच गया था। एजाज ने कहा था कि देश के अंदर हर गलत चीज के लिए केवल मुस्लिमों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने कहा था कि 'देश में चींटी मर गई, तो मुसलमान जिम्‍मेदार, हाथी मर गया तो मुसलमान जिम्‍मेदार, यानी हर चीज के लिए मुसलमान जिम्‍मेदार है। आखिर यह साजिश कर कौन रहा है', एजाज के इस बयान पर बवाल मच गया था। उनके खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में कंपलेन की गई थी, जिसके बाद वो गिरफ्तार हुए थे।