एमिली ने जूली की बराबरी या नकल की कोशिश नहीं की क्योंकि...
लॉस एंजेलिस
ब्रिटिश-अमेरिकी अभिनेत्री एमिली ब्लंट का कहना है कि ‘मैरी पॉपिन्स रिटन्र्स’ में काम करने के दौरान उन्होंने अभिनेत्री जूली एंड्रयूज की बराबरी करने या नकल करने की कोशिश नहीं की क्योंकि जूली का कोई मुकाबला नहीं है।
‘मैरी पॉपिन्स रिटन्र्स’ साल 1964 में आई फिल्म ‘मैरी पॉपिन्स’ का सीक्वल है, जिसमें मैरी पॉपिन्स की भूमिका जूली ने निभाई थी।
वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, आस्ट्रेलियाई सामचार पत्र ‘द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ को दिए साक्षात्कार में एमिली ने कहा कि उन्होंने किरदार की तैयारी के लिए मशहूर फिल्म के बजाय किताब की ज्यादा मदद ली। फिल्म की कहानी लेखिका पामेला लिंडन ट्रेवर्स की लिखी किताब पर आधारित है।
उन्होंने कहा, ‘‘जूली एंड्रयूज की बराबरी कोई नहीं करने जा रहा और मुझे लगता है कि यह बस उनके रूप का मेरा वर्जन होगा।’’ एमिली ने कहा कि किरदार को निभाते समय उनके मन में कोई डर नहीं था और उन्होंने सहज रूप से अपने अंदाज में अभिनय करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने किसी अन्य किरदार की तरह ही इसे निभाने की कोशिश की। मैं इस बात को लेकर डरी हुई नहीं थी कि ‘हे भगवान तुम मैरी पॉपिन्स का किरदार निभा रही हो।’’’
डिज्नी की फिल्म ‘मैरी पॉपिन्स’ भारत में अगले साल चार जनवरी को रिलीज होगी।