करीना कपूर खान के रेडियो शो का प्रोमो हुआ रिलीज, ये सितारे होंगे मेहमान

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान बतौर एक्टर होने के बाद अब रेडिया जॉकी भूमिका में नजर आने वाली हैं. वह जल्द ही अपना रेडियो शो 'What Women Want with Kareena Kapoor Khan' लेकर आ रही हैं. हाल ही में बेबो के इस शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है. जिसमें वह नए अंदाज में शो के मेहमानों के साथ बता कर रही हैं. करीना का यह शो 10 दिसंबर से ऑन एयर होने जा रहा है.
इस शो में स्वरा भास्कर, करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, जोया अख्तर, रेगा झा, सनी लियोनी, मल्लिका दुआ और अमृता अरोड़ा जैसी एक्ट्रेस करीना कपूर खान से बात करती नजर आएंगी. वहीं इस शो में इन सितारों से जुड़े कई राज भी उजागर होंगे. इसकी झलक आप प्रोमो में देख सकते हैं कि जहां बातचीत के दौरान रेगा ने करीना से पूछा कि क्या उनका सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है, तो करीना ने कहा कि वे न हां, बोलेंगी और न ही न.
वहीं करीना कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ और करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में नजर आने वाली हैं.