82 वर्षीय मोर्गन फ्रीमैन की ऊर्जा देख चकित रह गए अभिनेता जेरार्ड बटलर

लॉस एंजेलिस
अभिनेता जेरार्ड बटलर का कहना है कि वे अपनी नई फिल्म एंजेल हैज फॉलन के एक्शन दृश्यों को फिल्माने के दौरान 82 वर्षीय हॉलीवुड लिजेंड मॉर्गन फ्रीमैन की ऊर्जा को देखकर आश्चर्यचकित थे। बटलर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मॉर्गन के पूरे करियर में उन्होंने कभी इतना ज्यादा एक्शन किया होगा।
हमने उन्हें नावों से पानी में छलांग लगाते, पूल में तैरते और गोलियों की बौछारों से बचकर दौड़ते देखा। फिर भी, ऐसा लगा कि उन्हें यह सब करने में काफी मजा आ रहा है और वे हर तरह की चुनौती के लिए तैयार थे। वे 82 वर्ष के हैं और कई बार मुझे लगा था कि वे मुझसे कहीं ज्यादा तेज दौड़ रहे हैं।
एंजेल हैज फॉलन में बटलर एक सिक्रेट सर्विस एजेंट माईक बैनिंग के तौर पर वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म ओलंपस हैज फॉलन और लंदन हैज फॉलन के बाद फ्रेचाईज की तीसरी कड़ी है। भारत में यह फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होगी।