मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा नवीन राजकीय महाविद्यालय: उच्च शिक्षा मंत्री

मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा नवीन राजकीय महाविद्यालय: उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से आवश्यकतानुसार नवीन महाविद्यालय खोले जा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि डग विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय महाविद्यालयों को क्रमोन्नत करने तथा उनमें नए संकाय खोलने के संबंध में विचार किया जाएगा।

उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट में अकलेरा में मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोलने में घोषणा की गई है।

इससे पहले विधायक श्री कालूराम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि झालावाड़ जिले में वर्तमान में कुल 10 राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय संचालित हैं। उन्होंने सूची सदन के पटल पर रखी।

उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोले जाने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विभाग में विचाराधीन नही है।

डॉ. बैरवा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र डग में वर्तमान में राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमंडी कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय, राजकीय महाविद्यालय चौमहला कला संकाय तथा राजकीय महाविद्यालय डग कला संकाय में संचालित हैं।