अभ्युदय मध्यप्रदेश की थीम पर झाबुआ में आयोजित हुआ कार्यक्रम
भोपाल, मध्यप्रदेश राज्य का 70वां स्थापना दिवस “अभ्युदय मध्यप्रदेश” की थीम पर हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ आजीविका भवन झाबुआ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास की मंत्री सुनिर्मला भूरिया ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। मंत्री सुभूरिया द्वारा बालिकाओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए गए।
मंत्री सुभूरिया ने जिलेवासियों को 70वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि 1 नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी। राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सुभूरिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आर्थिक प्रगति के लिए युवा पीढ़ी को आगे बढ़कर कार्य करना होगा। मंत्री सुभूरिया ने कहा कि शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू कर अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री सुभूरिया ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में कार्य करने की असीम संभावनाएँ हैं। निरंतर प्रयासों और नवाचारों के माध्यम से सभी को मिलकर मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए योगदान देना चाहिए।
स्थापना दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग , महाकालेश्वर स्व-सहायता समूह, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, पशुपालन विभाग तथा स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद, आदिवासी गुड़िया, जैविक उत्पाद आदि प्रदर्शित किए गए।
bhavtarini.com@gmail.com

