आदि उत्सव जनजाति समाज का अस्मिता का पर्व:-- फग्गन सिंह कुलस्ते

 आदि उत्सव जनजाति समाज का अस्मिता का पर्व:-- फग्गन सिंह कुलस्ते
 आदि उत्सव जनजाति समाज का अस्मिता का पर्व:-- फग्गन सिंह कुलस्ते

7 एवं 8 मई को रामनगर में आदि उत्सव आयोजित

आदि उत्सव में महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा का होगा आगमन


मंडला - देश की आजादी के अमृत महोत्सव में हम जीवन से जीवन संघर्ष से देशभक्ति की गाथा लिखने वाले जनजाति समाज के वीर महापुरुषों का स्मरण करते हुए जनजातीय संस्कृति गौड़ राजवंश का प्राचीन इतिहास की अस्मिता का पर्व आदि उत्सव 7 एवं 8 मई को रामनगर में मना रहे हैं। 2 दिवसीय आदि उत्सव में मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय जनजाति मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय जनजाति राज्य मंत्री रेणुका सिंह सहित मध्य प्रदेश के मंत्री गण एवं समाजिक संगठनों के जुड़े प्रतिनिधियो की गरिमामय उपस्थिति में आदि उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उक्त आशय के उद्गार केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने सांसद कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा की आदिवासी उत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से तथा मध्य प्रदेश की जनजाति लोक संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति होगी जिससे हमें जनजातीय संस्कृति की लघु भारत की झलक देखने को मिलेगी, उन्होंने कहा यह एक औपचारिक उत्सव नहीं  बल्कि आदिम संस्कृति साहित्य परंपरा विरासत से देश समाज के परिचय कराने का विनम्र आयोजन है। आदि उत्सव में जनजाति समाज के विकास शिक्षा संस्कृति के विषय में संगोष्ठी होगी साथ ही जनजाति समाज के पंडा, पुजारी ,वैद्य,संस्कृति के वाहको के साथ महामहिम राज्यपाल संवाद भी करेंगे। रामनगर में जनजाति रिसर्च सेंटर चौगान में संस्कृति भवन एवं काला पहाड़ क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र आरंभ किया जाना है। श्री कुलस्ते ने आदि उत्सव कार्यक्रम में जिले के सभी नागरिकों को सम्मिलित होने का आग्रह किया है।