स्वच्छता के बाद अब सुविधा में देश नंबर वन इंदौर एयरपोर्ट 

स्वच्छता के बाद अब सुविधा में देश नंबर वन इंदौर एयरपोर्ट 

इंदौर, देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को एक और उपलब्धि मिली है। एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा जुलाई से सितंबर तक कराए गए तिमाही सर्वे की रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला है। इंदौर को 5 के पैमाने पर 4.96 रेटिंग मिली है। इस सर्वे में देश के 13 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को शामिल किया गया था। 

दूसरे स्थान पर वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट 
बता दें कि एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा देश के 13 हवाई अड्डे पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाएं को लेकर एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी सर्वे कराया जाता है। इस त्रैमासिक सर्वे की रिपोर्ट वेबसाइट पर जारी की जाती है। जुलाई से सितंबर तक कराए गए सर्वे में इंदौर को पहला स्थान मिला है। दूसरे स्थान पर वाराणसी का बाबतपुर एयरपोर्ट आया है, जबकि तीसरे स्थान पर गोवा एयरपोर्ट रहा। बता दें कि इससे पहले अप्रैल से जून की तिमाही सर्वे में बाबतपुर एयरपोर्ट को पहला स्थान मिला था। 

कुल 35 सवालों के जवाब में यात्रियों से भरवाया गया था प्रतिक्रिया फॉर्म 
सर्वे में पांच का पैमाना होता है। इसमें इंदौर एयरपोर्ट को 4.96 रेटिंग, बाबतपुर एयरपोर्ट को 4.94 रेटिंग और गोवा एयरपोर्ट को 4.89 रेटिंग मिली है। एयरपोर्ट सर्वे के दौरान यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का फीडबैक लिया गया। इसमें विमान से संबंधित सूचना, खाने-पीने की सुविधा, एयरपोर्ट पर पार्किंग की सुविधा, सुरक्षा जांच, सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार, एयरपोर्ट पर बैंक, एटीएम, शॉपिंग, शौचालय की स्वच्छता, वाई फाई की सुविधा के साथ ही कुल 35 सवालों के जवाब में यात्रियों से प्रतिक्रिया फॉर्म भरवाया गया था। इस पर एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। 

इसे भी देखें

15 महीनों तक रामलला को वेद मंत्र सुनाएंगे महाराष्ट्र के वैदिक विद्वान

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट