राजीविका स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग-ब्राडिंग के लिए विभिन्न एनजीओ के साथ अनुबंध

राजीविका स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग-ब्राडिंग के लिए विभिन्न एनजीओ के साथ अनुबंध

जयपुर। राजीविका महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग अब कई एनजीओ के माध्यम से भी की जाएगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को इस सम्बन्ध में चार एनजीओ के साथ एक गैर वित्तीय अनुबंध किया गया है। 

अनुबंध के अनुसार अब रणबंका बालाजी ट्रस्ट, इब्तदा, जन शिक्षा एवं विकास संगठन एवं मंजरी फाउण्डेशन राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्राण्डिंग करेंगे। अनुबंध के अवसर पर निदेशक जलग्रहण एवं भूसंरक्षण श्रीमती रश्मि गुप्ता एवं परियोजना निदेशक प्रशासन श्री हरदीप सिंह भी उपस्थित रहे। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट