अनुदानित शिक्षण संस्थाओं को मिलेगी ब्रेल पुस्तकें एवं खेल सामग्री, CM का गहलोत महत्वपूर्ण निर्णय 

अनुदानित शिक्षण संस्थाओं को मिलेगी ब्रेल पुस्तकें एवं खेल सामग्री, CM का गहलोत महत्वपूर्ण निर्णय 

जयपुर।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने दिव्यांगों के लिए संचालित अनुदानित शिक्षण संस्थाओं को ब्रेल पुस्तकें एवं खेल सामग्री उपलब्ध  कराने के लिए वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसमें 2.07 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से दृष्टिबाधित विद्यार्थियों व उनके शिक्षकों के लिए ब्रेल पुस्तकों के 700 सेट और सभी श्रेणियों के 7,700 विद्याथियों के लिए खेल सामग्री के 1,925 किट उपलब्ध हो सकेंगे। 
ब्रेल पुस्तकें मिलने से शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थी सुगमता से अध्ययन कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट