Alert : LIC Policy Holders सावधान! डूब सकती है जिंदगी भर की कमाई

1. डूब सकती है जिंदगी भर की कमाई

डूब सकती है जिंदगी भर की कमाई

नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी धारकों के लिए बहुत जरूरी खबर है। देशभर में बढ़ते ऑनलाइन फ्रॉड के साथ  पॉलिसीधारकों से फ्रॉड की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। उधर, कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं, जिसमें एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स को कॉल कर खुद को इंश्योरेंस रेगुलेटर का अधिकारी या एलआईसी का कर्मचारी बताकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही पॉलिसीहोल्डर्स की पूरी जिंदगी भर की कमाई एक झटके में उड़ा सकते हैं। दरअसल, ये जालसाज एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स को भरोसे में लेकर उनसे जानकारियां अहम हासिल कर लेते हैं। इसके बाद इन ग्राहकों के खातों से पैसे उड़ा रहे हैं। तेजी से बढ़ रहे फ्रॉड के मामलों को देखते हुए एलआईसी ने ग्राहकों को इस फ्रॉड से बचाने के लिए अलर्ट किया है।

2. एलआईसी ​ने किया अलर्ट

एलआईसी ​ने किया अलर्ट

भारतीय जीवन बीमा​ निगम ने अपने ग्राहकों से कहा है कि वो कभी किसी ग्राहक को कोई भी पॉलिसी सरेंडर करने का सुझाव नहीं देता है। कंपनी ने ग्राहकों से अपील की है कि वो ऐसी संदेह वाली कॉल्स को न उठाएं। निगम ने कहा कि ग्राहक अपनी पॉलिसी को एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्टर करा लें और वहीं सभी जानकारियां हासिल करें।

3. रकम दिलाने के नाम पर ठगी

रकम दिलाने के नाम पर ठगी

निगम ने अपने पॉलिसी होल्डर्स को अलर्ट करने के लिए एक ट्वीट किया है, जिसमें निगम ने कहा कि सभी ग्राहक ऐसे फोन कॉल्स से सावधान रहें, जो ग्राहकों को पॉलिसी की गलत जानकारी देकर ठगते हैं। साथ ही धोखाधड़ी करने वाले ग्राहकों को निगम के अधिकारी, आईआरडीएआई अधिकारी बनकर धोखा दे रहे हैं। 

4. यहां करें शिकायत 

यहां करें शिकायत 

दरअसल, यदि आपकी बीमा पॉलिसी से जुड़ी जानकारी आपको चाहिए तो आप ऑफिशियल वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर ही जानकारी लें। किसी भी नंबर पर फोन करके पॉलिसी के बारे में जानकारी नहीं लें। अगर आपके पास कोई कॉल आती है, जिसमें आपसे जानकारी मांगी जाती है, तो संदेह होने पर आप इसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में दर्ज कराएं। साथ ही इस लिंक spuriouscalls@licindia.com पर भेजकर रिपोर्ट कर सकते हैं। co_crm_fb@licindia पर ईमेल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। निगम की वेबसाइट पर जाकर ग्रीवांस रिड्रेसल ऑफिसर की जानकारी निकालकर वहां भी शिकायत कर सकते हैं।

5. ये सावधानी बरतें

ये सावधानी बरतें

—आप किसी भी कॉल पर ज्यादा बात नहीं करें।
—ग्राहक अपनी कोई भी डिटेल शेयर नहीं करें।
—पॉलिसी सरेंडर संबंधी किसी को भी जानकारी न दें। यदि कोई आपको ज्यादा फायदा दिलाने का लालच दे तो उसे कोई जानकारी देने से बचें।
—फोन करने वाले व्यक्ति से कभी भी अपनी पॉलिसी डिटेल्स या कोई भी दूसरी जानकारी शेयर न करें।
—किसी भी अपरिचित, अनाधिकृत व्यक्ति को पॉलिसी से संबंधित या बैंक संबंधित अहम जानकारी नहीं दें।