गूगल फोटोज में ऐड हुए नए फीचर्स, हो सकेगी सजेस्टेड शेयरिंग

गूगल फोटोज में ऐड हुए नए फीचर्स, हो सकेगी सजेस्टेड शेयरिंग

गूगल की फोटो शेयरिंग और स्टोरेज सर्विस 'गूगल फोटोज' के लेटेस्ट वर्जन में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं। इसका वर्जन 4.8 हाल ही में ऐंड्रॉयड डिवाइसेज में अपडेट हुआ है, जिसके बाद से सजेस्टेड शेयरिंग समेत कई नए फीचर्स इसमें ऐड किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस सर्विस को पहले से बेहतर बनाने की तैयारी में काफी वक्त से लगा था।

शुरू में सामने आई रिपोर्ट्स में हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यह फीचर कैसे काम करेगा। ऐसा हो सकता है कि यह ऐप में यूजर के इंटरैक्शन के हिसाब से शेयरिंग सजेशन दे। ऐंड्रॉयड हेडलाइन की एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'कंपनी इस फीचर को 'Peoplekit' के तौर पर पेश कर सकती है, ऐसा टियरडाउन में एक कोड में देखने को मिला है। यह शेयरिंग सजेशन के लिए यूजर्स के इंटरैक्शन को दिखाता है।'

सजेस्टेड शेयरिंग के अलावा कंपनी गूगल-मेड ऐप्स के लिंक्स भी नेविगेशन ड्रॉर में ऐड कर रही है। रिपोर्ट में लिखा गया, 'कंपनी का PhotoScan ऐप पहले ही वहां है, लेकिन कोड से पता चलता है कि कई और लिंक्स गूगल फोटोज के साथ जुड़ने जा रहे हैं। इसकी मदद से एडिटिंग भी इसपर इनेबल हो सकेगी।' इसी तरह क्रॉपिंग भी ऐप का पार्ट बनेगा और ऐप खुद ऐसी फोटोज सजेस्ट करेगी, जिन्हें क्रॉप किए जाने की जरूरत है।

2018 में भी कंपनी ने इस ऐप के लिए कई अपडेट्स लेकर आई थी। इसमें ऐप का रंग बदलने के साथ-साथ लाइव अल्बम्स जैसे ऑप्शन मिले थे, जो खुद यूजर की फोटोज में एक जैसे चेहरों की पहचान कर उन्हें एकसाथ कर देते थे। यह गूगल की फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नॉलजी और गूगल असिस्टेंट पावर्ड था। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इस ऐप के साथ डार्क मोड भी टेस्ट कर रही है।