बैंकिंग : आज से 18 घंटे के लिए बंद रहेंगी सर्विसेस
नई दिल्ली। यदि आप एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं, तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के ग्राहकों को आज से अगले 18 घंटे यानी रविवार तक कुछ सेवाएं नहीं मिल सकेंगेी। बैंक ने ग्राहकों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी है कि डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने के मकसद से बैक मेंटनेंस का काम करेगा जिसके कारण ये असुविधा होगी।
इतने घंटे बंद रहेंगी ये सेवाएं
HDFC Bank ने जानकारी देते हुए कहा है कि उसकी ये सेवाएं 21 अगस्त 2021 को रात 9 बजे से 22 अगस्त 2021 की दोपहर 3 बजे तक प्रभावित रहेंगी, इससे ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए बैंक ने खेद जताया है, साथ ही बैक ने कहा है कि उसे अपेक्षा है कि ग्राहक इस काम में उसका सहयोग करेंगे।