भोजपाल महोत्सव मेला चार दिन शेष, अभी तक नहीं गए तो जल्दी जाएं 

भोजपाल महोत्सव मेला चार दिन शेष, अभी तक नहीं गए तो जल्दी जाएं 

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला मंच पर बुधवार को वीआर डांस ग्रुप और के.जी कलेक्टिव बैंड ने प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास विरानी, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील शाह, महेंद्र नामदेव, अखिलेश नागर, विनय सिंह, केश कुमार शाह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। 15 नवंबर से चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोग शिरकत कर चुके हैं। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि यह शहरवासियों को प्यार और आशीर्वाद है, जो भरपूर मिल रहा है। मेले में सामाजिक सरोकार के तहत ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर गंभीर रोग से पीडि़त मरीजों के लिए खून की व्यवस्था की गई। 

व्हील चेयर पर मेला घूम रहे बुजुर्ग

मेले में आने वाले बुजुर्गों के लिए मेला घूमने के लिए व्हील चेयर की सुविधा दी जा रही है। ऐसे में मेला घूमने आने वाला परिवार अब बुजुर्गों को घर पर छोड़कर नहीं, बल्कि साथ में लेकर आ रहे हैं। यहां  किसी तरह की दिक्कत होने पर मेडिकल सुविधा के लिए मिनी अस्पताल, एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध है। मेले में आने वाली महिलाओं और लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित की गई है। 

खोया पाया विभाग दे रहा सेवाएं

मेला कार्यालय में संचलित खोया पाया विभाग तत्परता से लोगों की मदद कर रहा है। इसकी जिम्मेदारी संभाल रहे समिति के सदस्य दीपक शर्मा ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों का मोबाइल, पर्स, चाबी, चैन, मंगलसूत्र जैसे कीमती सामान दुकानों पर छूटता है, तो दुकानदार, कहीं गिरा मिलता है तो आमजन उसे मेला कार्यालय तक पहुंचाते हैं। इसका इनाउंस कर संबंधित लोगों को उनका सामान लौटाया जाता है। अब तक सैकड़ों मोबाइल, सोने के चेन, मंगलसूत्र, चाबी आदि लौटाई जा चुकी है। 

मेले से 15 हजार से ज्यादा लोगों को दिया रोजगार

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला परिसर में विभिन्न तरह की 400 से ज्यादा दुकानें लगाई गई हैं। 60 से जयादा झूले, सर्कस, मोगली का सेटअप लगाया गया है। इससे करीब 15 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराए गए हैं। मेले में विभिन्न तरह की सामग्री की दुकानें लगाई गई हैं। इसमें फर्नीचर, साज-सज्जा का समान, वूलन सेल, गर्म कपड़े, कश्मीरी साल, साड़ी, बनारसी दुपट्टे, गुजरात का लहंगा सहित विभिन्न प्रदेशों के व्यापारियों की दुकानें लगाई गई हैं। जहां लोग परिवार सहित खरीदारी करने पहुंच रहे हैं।

सांस्कृतिक मंच पर कलाकार मच रहे धूम

मेले में सांस्कृतिक मंच पर अलग-अलग प्रदेशों के कलाचार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दे रहे हैं। मेला मंच पर स्थानीय और उभरते कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है, ताकि वे अपनी प्रतिभा को निखर सकें। मेला में भव्य सांस्कृतिक मंच, स्वागत द्वार, टे्रडिशनल सेल्फी जोन, द गे्रट जैमिनी सर्कस में रशियन और अफ्रीकन कलाकारों की प्रस्तुति दी जा रही है। यहां सरकार के विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है, जिससे मेले ेमें आने वाले लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार