भारत ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की अपनी योजना के लिए चीन को किया आमंत्रित

भारत ने इलेक्ट्रिक वाहनों के विस्तार की अपनी योजना के लिए चीन को किया आमंत्रित

बीजिंग
 भारत 2030 तक अपनी परिवहन प्रणाली को ई-वाहनों पर निर्भर बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रहा है और इसके लिए उसने चीन की कंपनियों से देश के ई-वाहन बाजार में निवेश करने का आह्वान किया है।    नीति आयोग के प्रधान सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने यह बात कही। वह यहां 11-13 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन में भारतीय उद्योग जगत के एक प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व कर रहे हैं।    यहां स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्रीवास्तव ‘वैश्विक शून्य उत्सर्जन और पूर्ण इलेक्ट्रिक वाहन’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
    श्रीवास्तव ने चाइना ईवी100 के अध्यक्ष चेन क्विंगताई से मुलाकात की और चीनी कंपनियों को भारत के पूर्णतया ई-वाहन प्रणाली के लक्ष्य में भागीदार बनने का न्यौता दिया।    चाइना ईवी100 में निजी ई-वाहन कंपनियों का संगठन है जो 200 से ज्यादा चीन की अहम ई-वाहन कंपनियों का नेतृत्व करता है। उसी ने इस पांचवें ईवी100 फोरम का आयोजन किया है। इस सम्मेलन में दुनियाभर की सरकारों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।