न्यू पेंशन योजना 2005 का विरोध: 6 लाख कर्मचारी नहीं मनाएंगे होली
भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के आव्हान पर प्रदेश के 6 लाख कर्मचारी, स्थाई कर्मी आदि न्यू पेंशन योजना 2005 के विरोध में होली त्यौहार नहीं मनाएंगे। होली के दिन मुख्यमंत्री से मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए और न्यू पेंशन योजना 2005 तत्काल बंद की जाए। होली का त्योहार पूरे प्रदेश के कर्मचारी नहीं मनाएंगे।
यह भी पढें...
18 या 19 मार्च को होली, तारीख का लेकर कन्फ्यूजन? ये है मुहूर्त
मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि सभी संगठनों के सहयोग एवं सहमति से निर्णय लिया गया है कि पहले 17 मार्च को एनपीएस की होली सभी जिला मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय एवं राजधानी में मंत्रालय के सामने जलाई जाएगी। जिसमें न्यू पेंशन योजना 2005 की आदेश की प्रतियां जलाई जाएंगे और सरकार में अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा की पुरानी पेंशन योजना तत्काल लागू की जाए और न्यू पेंशन योजना 2005 वापस ली जाए। क्योंकि सरकार विधायकों से विधायक निधि स्वेच्छा अनुदान लाखों एवं करोड़ों रुपए में बढ़ा रही है लेकिन प्रदेश की 62 साल तक शासन की सेवा करने वाले कर्मचारी की पुरानी पेंशन योजना लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है।