CM शिवराज ने भरा नामांकन, कहा- 229 सीट पर प्रचार करने जा रहा हूं बुधनी आप संभालना
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। बुधनी एसडीएम कार्यालय में सीएम ने नामांकन भरा। इस दौरान उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र की पूरी जिम्मेदारी जनता को सौंप दी। उन्होंने कहा कि अब मैं प्रदेश की 229 सीट पर प्रचार करने जा रहा हूं बुधनी आप संभालना। बुधनी जिताने की जिम्मेदारी अब आप लोगों की। इसके पहले सीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर बहन को लखपति बनाऊंगा।
सीएम ने नामांकन भरने के पहले बुधनी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर बहन को लखपति दीदी बनाऊंगा। लखपति दीदी मतलब 10 हजार से अधिक आमदनी। कोई कुछ भी करले यह करके रहूंगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसियों को शर्म आनी चाहिए। खेतों में एक दिन पानी नहीं दिया, पीने का पानी नहीं दिया, मेडिकल कॉलेज नहीं दिए।
बहनें लिख देगी दारू की दुकान नहीं तो वहां दारू की दुकान नहीं होगी
उन्होंने कहा कि जहां आधे से ज्यादा बहनें लिख देगी दारू की दुकान नहीं तो वहां दारू की दुकान नहीं होगी। कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर बोले- यह तो ठहरे परदेसी आज आए कल चले जाएंगे। मेरी तरह दौरा करके देख लें। मेरे साथ लोग बरसों से चले आ रहे हैं। कांग्रेस में एक बार तो मेरा श्राद्ध कर दिया था। मैंने कहा-राख के ढेर से उठकर खड़ा हो जाऊंगा। अपने प्रदेश को स्वर्ग से सुंदर बनाना है।
हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूलों से ज्यादा कोमल और दुर्जन के लिए कांटों से भी ज्यादा कठोर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा हमारी सरकार सज्जनों के लिए फूलों से ज्यादा कोमल और दुर्जन दुष्टों के लिए कांटों से भी ज्यादा कठोर है। मुख्यमंत्री चौहान ने महिलाओं से किया कि अगले साल से हम फैसला लेंगे जहां 50 फीसदी महिलाओं ने अगर ये कहा कि शराब दुकान बंद होना चाहिए तो शराब दुकान बंद होगी। सीएम ने यह वादा भी किया कि अगले 5 सालों में अपनी लाडली बहनों को में लखपति बनाऊंगा। मेरी बहनें 10000 रूपए प्रति महीने कमाएगी आएगी। कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते उन्होंने कहा कांग्रेसी धरातल से जुड़े नहीं। वो तो ठहरे परदेसी। जो चुनावी साल में ही आते है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा में उनके साथ पत्नी साधना सिंह बेटे कार्तिकेय चौहान सांसद रमाकांत भार्गव भाजपा जिला अध्यक्ष समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे। सभा के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष व भाजपा का पदाधिकारी कार्यकर्ता आए हुए हैं