मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन ड्राइव में की शिरकत आमजन से रक्तदान करने और स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन ड्राइव में की शिरकत आमजन से रक्तदान करने और स्वदेशी अपनाने का किया आह्वान

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सीतापुरा एवं आगरा रोड पर हैवेंस गार्डन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने रक्तदान कर रहे सभी लोगों का उत्साहवर्धन किया और आमजन से रक्तदान करने की अपील की।  

शर्मा ने कहा कि व्यक्ति जब रक्तदान करता है तो वह किसी जरूरतमंद की जान बचाने का पुण्य कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत निरंतर विकास कर रहा है। मोदी के जनसेवा के कार्यों से प्रेरित होकर राज्य सरकार 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा में शहरी सेवा शिविर एवं ग्रामीण सेवा शिविर के साथ विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन कर रही है।

मुख्यमंत्री ने देश को सशक्त, समृद्ध और विकसित बनाने के लिए आमजन से स्वदेशी उत्पादों को अधिक से अधिक अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री की वोकल फॉर लोकल मुहिम और अधिक मजबूत होगी। शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

इस दौरान सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, उप महापौर ग्रेटर नगर निगम पुनीत कर्नावट सहित बड़ी संख्या में युवा एवं परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार