मुख्यमंत्री ने बरगद, जामुन और इमली के पौधे लगाए

मुख्यमंत्री ने बरगद, जामुन और इमली के पौधे लगाए

इंदौर से आयी बेटी दक्षिता साहू ने भी लगाए पौधे

भोपाल, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, जामुन और इमली के पौधे लगाए। कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली अशोकनगर की सुश्री मुस्कान रघुवंशी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। सुश्री मुस्कान ने कश्मीर स्थित सीआरपीएफ के सिंदरा केम्प से साइकिल यात्रा आरंभ की है। उनका 25 दिन में कन्याकुमारी तक की यात्रा पूर्ण करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ इंदौर की पत्रकार सुश्री ऋतु साहू ने अपनी सात वर्षीय भतीजी कु. दक्षिता साहू के जन्म-दिवस पर पौधा लगाया। कु. दक्षिता ने पौध-रोपण, नारी शक्ति को समर्पित करते हुए "या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता" श्लोक का वाचन किया। पत्रकार श्री हरिओम पस्तोर ने अपने जन्म-दिवस पर तथा श्री अमरजीत झा और श्रीमती अल्पना झा ने विवाह वर्षगाँठ पर पौध-रोपण किया।

सुश्री मुस्कान के साथ परिजन श्रीमती ममता रघुवंशी, सर्व श्री राजकुमार रघुवंशी, चंद्रशेखर रघुवंशी, तनुज और विक्कू ने भी पौध-रोपण किया। सुश्री ऋतु साहू के साथ उनकी माता श्रीमती गुड्डी साहू तथा श्री प्रकाश साहू व श्रीमती शर्मिला साहू ने पौधे लगाए। पत्रकार श्री हरिओम पस्तोर के साथ श्री राकेश नारायण तथा श्री मनोज जैन, सर्वश्री स्पर्श जैन, आयुष जैन, मनु जैन, सुश्री सीमा व सानवी जैन ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पत्रकार श्री धमेन्द्र पैगवार, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गोपाल पैगवार, सिद्धार्थ पैगवार, विक्रांत पैगवार भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट