चीन के एजेंटों ने की कनाडा में निज्जर की हत्या, चीनी ब्लॉगर का चौंकान वाला खुलासा
नई दिल्ली, एक चीनी ब्लॉगर ने कनाडा में खालिस्तानी आंतकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर चौंकान वाला खुलासा किया है। स्वतंत्र ब्लॉगर जेनिफर जेंग का आरोप है कि निज्जर की हत्या में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एजेंटों का हाथ है। जेनिफर जेंग ने दावा किया कि भारत और पश्चिमी देशों में फूट पैदा करने के लिए चीन ने यह गंदा खेल खेला है।
चीन का भयावह "इग्निशन प्लान" का एक हिस्सा
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सैन्य रणनीति के मुताबिक यह ताइवान के संबंध में पश्चिमी देशों को रोकने के लिए चीन का भयावह "इग्निशन प्लान" का एक हिस्सा था। जेंग ने आरोप लगाया कि निज्जर की हत्या करने वाले चीनी एजेंटों ने भारतीयों के द्वारा बोले जाने वाली अंग्रेजी का लहजा सीखा था । हालांकि अब तक जेनिफर जेंग के आरोपों पर चीन को कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और न ही भारत ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर की है।चीन मूल की जेनिफर जेंग जो फिलहाल अमेरिका में रह रही हैं, ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक वीडियो में चीन की सारी पोल खोली हा स्वतंत्र ब्लॉगर जेंग ने अपने आरोपों को चीनी लेखक और यूट्यूबर लाओ डेंग जो अब कनाडा में रहते हैं, के हवाले से ये जानकारी सांझा की है।
एजेंटों को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का काम सौंपा गया था
जेंग ने वीडियो में बताया "लाओ ने कहा कि इस साल जून की शुरुआत में अपनी 'इग्निशन प्लान' के तहत CCP राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने एक उच्च रैंकिंग अधिकारी को अमेरिका के सिएटल भेजा, वहां एक गुप्त बैठक आयोजित की गई थी, इसका उद्देश्य भारत और पश्चिम देशों के बीच संबंधों को नुकसान पहुंचाना था।" जेंग के अनुसार , "एजेंटों को कनाडा में सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का काम सौंपा गया था।
CCP एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया
बैठक के बाद CCP एजेंटों ने सावधानीपूर्वक हत्या की योजना को अंजाम दिया।" ब्लॉगर ने CCP एजेंट के काम को अंजाम देने के तरीका बताते हुए कहा "18 जून को आवाज न करने वाले बंदूकों से लैस एजेंटों ने निज्जर को ट्रैक किया। जब हत्या कर दी गई तो उन्होंने सबूत को मिटाने के लिए निज्जर की कार के डैश कैमरा को तोड़ दिया। हत्या के बाद एजेंट भाग गए। सभी सबूतों को खत्म करने के लिए सभी हथियारों को जला दिया औऱ इसके अगले दिन ही वे लोग हवाई जहाज से कनाडा से रवाना हो गए।"