पाक ने फिर दी कश्मीर मुद्दे को हवा, संसद में किया प्रस्ताव पारित
पेशावर
भारत की तरफ दोसती का हाथ बढ़ाने का दावा करने वाला पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाक ने एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को हवा देने की कोशिश की है। पाकिस्तान की संसद ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर कश्मीर के पुलवामा में हुई हिंसा की निंदा की। इस हिंसा में सात नागरिकों की मौत हुई थी।
पाकिस्तान की संसद में यह प्रस्ताव पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता शेरी रहमान ने पेश किया और कश्मीरियों को नैतिक समर्थन देने की बात को फिर से दोहराया। पाकिस्तान की संसद ने कश्मीर के मुद्दे को अंतराष्ट्रीय मंच पर रखने की वकालत की है।
इसके लिए संसद में सरकार से पहले से पारित प्रस्तावों को लागू कर विशेष राजनयिकों की नियुक्ति करने की बात कही गई जिससे कि कश्मीर मुद्दा एक बार फिर विश्व के पटल पर उठाया जा सके। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर बंटवारे के वक्त का मसला है जिसे अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है।