कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी को दिया टिकट

कांग्रेस ने वायनाड से प्रियंका गांधी को दिया टिकट

अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर तारीख का ऐलान नहीं 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का भी ऐलान कार दिया है। कांग्रेस ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने प्रिंयंका की उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है। 

वायनाड और केरल की दो विधानसभा सीटों पर भी पार्टी ने प्रत्याशी फाइनल किया

पार्टी ने वायनाड के अलावा केरल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी दी है। पार्टी ने पलक्कड़ से राहुल मामोकोताहिल और चेलक्कारा से राम्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है।

केरल में 13 नवंबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने मंगलवार दोपहर महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद लोकसभा और विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव का ऐलान करते हुए बताया कि केरल की तीन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने किया चुनाव की तारीखों का ऐलान

बता दें कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार दोपहर को महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव और 14 राज्यों की 48 विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ केरल की वायनाड और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तो झारखंड में दो चारण 13 और 20 नवंबर को वोटिंग होगी। इसी तरह 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव और वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होगी। तो उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि, पश्चिम बंगाल की बशीरहाट लोकसभा सीट पर चुनाव का ऐलान नहीं किया है, क्योंकि ये मामला अभी न्यायालय के विचाराधीन है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट