कांग्रेस ने शाजापुर जिला अध्यक्ष को पद से हटाया
भोपाल। मध्य प्रदेश में मतदान के बाद पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं को पद और पार्टी से निष्कासित करने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस ने पार्टी के खिलाफ काम करने वाले शाजापुर जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह बंटी पर अपने समर्थकों को बीजेपी में शामिल करवाकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।
पार्टी के लिए काम नहीं करने का आरोप
कांग्रेस ने योगेंद्र सिंह बंटी पर पार्टी के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने योगेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर 7 दिन के अंदर इसका जवाब देने के निर्देश दिए हैं। नोटिस का जवाब नहीं देने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है। बता दें कि योगेंद्र सिंह बंटी बना शुजालपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे। टिकट नहीं मिलने के बाद भोपाल में समर्थकों ने हंगामा भी किया था।