कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने की भाजपा की जीत की भविष्यवाणी

कांग्रेस के स्टार प्रचारक ने की भाजपा की जीत की भविष्यवाणी

हैदराबाद, तेलंगाना की मुनुगोड सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की हार के दावे किए जा रहे हैं। खुद कांग्रेस के ही स्टार प्रचारक कोमतीरेड्डी वेंकट रेड्डी यह दावा कर रहे हैं। उनका मानना है कि पार्टी इस चुनाव में 10 हजार वोट भी हासिल नहीं कर पाएगी। साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत की भविष्यवाणी की है। नलगोंडा जिले की इस सीट पर 3 नवंबर को मतदान होना है।

फॉरेन फंडिंग लॉ के उल्लंघन पर रद्द हुआ राजीव गांधी फाउडेंशन का लाइसेंस

कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं रेड्डी भुवनगरी 
कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारक बनाए गए रेड्डी भुवनगरी सांसद हैं। मुनुगोड विधानसभा क्षेत्र इसी संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। फिलहाल, वह चुनाव से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं और हाल ही में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। अब मेलबर्न एयरपोर्ट पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वह कांग्रेस की हार की बात कर रहे हैं। खास बात है कि इस सीट से रेड्डी के भाई राजगोपाल भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उतर रहे हैं।

इसे भी देखें

धनतेरस के दिन मध्यप्रदेश के 4.5 लाख लोगों ने किया गृह प्रवेश 

मैं प्रचार करूं, तब भी कांग्रेस को 10 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे
खबर है कि शनिवार को रेड्डी का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें वह कह रहे हैं, 'हारती हुई पार्टी के लिए प्रचार करने का कोई मतलब नहीं है। मैं प्रचार करूं, तब भी कांग्रेस को 10 हजार वोट भी नहीं मिलेंगे।' उन्होंने कहा कि कांग्रेस दो बड़े सत्तारूढ़ दल यानी केंद्र में भाजपा और राज्य में तेलंगाना राष्ट्र समिति से लड़ रही है, जो उपचुनाव में जमकर खर्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस उनके धनबल का सामना नहीं कर सकती।' साथ ही कांग्रेस सांसद ने भाजपा की जीत की बात कही है।

इसे भी देखें

रोजगार मेला से देशभर में 10 लाख नौकरी मिलेगी, PM मोदी ने किया उद्घाटन

उन्होंने मेरे भरोसे को ठेस पहुंचाई: उम्मीदवार पलवई श्रावंती 
मुनुगोड से कांग्रेस उम्मीदवार पलवई श्रावंती ने रेड्डी के बयान पर दुख जताया है। उनका कहना है, 'कुछ दिनों पहले ही उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने उपचुनाव में मेरे लिए प्रचार करने के अनुरोध को भी स्वीकार किया था, लेकिन उन्होंने मेरे भरोसे को ठेस पहुंचाई है।'

मुझे पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश की जा रही 
इधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी बगैर नाम लिए साजिश की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे घेरा जा रहा है। पार्टी की हार सुनिश्चित करने और मुझे पीसीसी अध्यक्ष पद से हटाने के लिए साजिश की जा रही है।'

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट