50 फीसदी घटा ICICI बैंक का मुनाफा, बैड लोन बढ़ा

नई दिल्ली 
आईसीआईसीआई बैंक का कुल मुनाफा चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत लुढ़ककर 1,142 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,083 करोड़ रुपये था। बैंक का एकल आधार पर लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 50 प्रतिशत गिरकर 1,020 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,025 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक का बैड लोन भी बढ़ा है।

चौथी तिमाही में प्रोविजन्स 128.61 प्रतिशत बढ़कर 6625.75 रुपये हो गया है। तिमाही के आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए बढ़कर 8.84 फीसदी हो गया है। पहले यह 7.82 फीसदी था। इसी तरह तिमाही के स्तर पर नेट एनपीए में भी बढ़ोतरी देखी गई है। वार्षिक आधार पर नेट एनपीए 4.89 से घटकर 4.77 हुआ है। 

सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का घरेलू लोन 15 फीसदी बढ़ा। चौथी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.14 फीसदी से बढ़कर 3.24 फीसदी हो गया। बैंक ने वित्त वर्ष 2018 के लिए शेयर डिविडेंड देने की घोषणा कर दी है।