DND (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप सर्विस मार्च से, मोबाइल यूजर्स को होगा फायदा

DND (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप सर्विस मार्च से, मोबाइल यूजर्स को होगा फायदा

नई दिल्‍ली, टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने डीएनडी (डू-नॉट-डिस्टर्ब) ऐप सर्विस को मार्च 2024 से भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। यह सर्विस एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए होगी, जो फर्जी कॉल और मैसेज से छुटकारा दिलाएगी। आईओएस यूजर्स को भी जल्द ही इस सर्विस का लाभ मिलेगा। इसके लिए यूजर्स के मोबाइल फोन के कॉल लॉग का एक्सेस चाहिए होगा।

लंबे समय से डीएनसी ऐप सर्विस को शुरू करने की थी मांग

मोबाइल फोन यूजर के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है, क्योंकि टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई की तरफ से मार्च 2024 से डीएनडी यानी डू-नॉट- डिस्टर्ब ऐप सर्विस को भारत में लॉन्च किया जा रहा है। यह सर्विस सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर के लिए उपलब्ध रहेगी। बता दें कि लंबे वक्त से डीएनसी ऐप सर्विस को शुरू करने की मांग की जा रही थी, लेकिन फाइनली इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है।

आईओएस यूजर्स को फिलहाल डीएनडी सर्विस के लिए इंतजार करना होगा

डीएनडी सर्विस को सबसे पहले एंड्रॉइड यूजर के लिए उपलब्ध होगी। लेकिन आईओएस यूजर्स को फिलहाल डीएनडी सर्विस के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि ऐपल की तरफ से कॉल लॉग का एक्सेस ऐप को देने से मना कर दिया गया है, लेकिन सेक्रेटरी वी रघुनंदन का कहना है कि जल्दी आईओएस डिवाइस के लिए डीएनडी सर्विस शुरू की जाएगी।

गैजरूरी मैसेज और कॉल से छुटकारा मिल जाएगा

डीएनडी ऐप सर्विस के लॉन्च के बाद गैजरूरी मैसेज और कॉल से छुटकारा मिल जाएगा। मौजूदा वक्त में फर्जी कॉल और मैसेज एक बड़ी समस्या बने हुए हैं। ऐसे में ट्राई की तरफ से नया ऐप बेस्ड सॉल्यूशन लाया जा रहा है। बता दें कि ट्राई डीएनडी सर्विस को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चला रहा है, जिससे ऐप की खामियों को वक्त रहते सुधारा जा सके। इसके बाद मार्च में इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा।

कैसे करेगा काम

डीएनडी ऐप को आपके मोबाइल फोन के कॉल लॉग का एक्सेच चाहिए होगा। इससे ऐप पता लगा पाएगा कि आपके मोबाइल फोन में कौन सी कॉल और मैसेज फर्जी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट