उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं श्रीमहावीर जी दौरे पर

जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी रविवार को करौली में श्रीमहावीर जी दौरे पर रहीं, इस दौरान उन्होंने भगवान महावीर के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना की। श्रीमहावीर जी मंदिर विकास समिति के पदाधिकारिओं, सदस्यों एवं आमजन द्वारा उप मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विकास को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, आगामी समय में धार्मिक पर्यटन को लेकर और भी सराहनीय कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।