सपने वह जो सोने न दे, अपने वे जो रोने न दें... 

सपने वह जो सोने न दे, अपने वे जो रोने न दें... 
सपने वह जो सोने न दे, अपने वे जो रोने न दें... 

सपने वह जो सोने न दे, अपने वे जो रोने न दें... 

स्वर्णकार समाज की नगर में निकली भव्य वाहन रैली

समाज संगठित होगा तभी कल्याण की चर्चा भी होगी

मंडला - स्वर्णकार समाज कल्याण जागृति रथ यात्रा का मण्डला आगमन हुआ। इस रथ यात्रा में स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा (सोनी), यात्रा संयोजक देवदत्त सोनी, ओपी सोनी, ललन सोनी, राजेश सोनी एवं डॉ. सरोज सोनी प्रदेश के अन्य जिलों का भ्रमण करते हुये मण्डला पहुंचे।

रथ यात्रा के साथ जिले की स्वर्णकार समिति ने एक भव्य वाहन रैली निकाली जो कि नगर भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल बुधवारी स्वर्णकार चौक पहुंची जहां पर अपने उद‍्बोधन में स्वर्णकार समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा कि सपने वह नहीं हों जो रात को नींद में आते हों बल्िक ‘सपने वे होने चाहिये जो आपको सोने न दें और अपने भी व हों जो आपको रोने न दें।’ आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं आजादी के 75 वर्ष का समय होने जा रहा है इतने वर्षो में भी स्वर्णकार समाज को वह स्थान प्राप्त नहीं हुआ जो उसका अधिकार बनता है जबकि यह समाज ऐसा पुरातन समाज है जिसका कि हर युग में आस्ितत्व रहा है हमारी उपेक्षा के पीछे सबसे बड़ा कारण हमारा अलग-अलग होना है हम संगठित नहीं रहे यही कारण है कि हमें उपेक्षित होना पड़ा अब समय आ गया कि हम सबको संगठित होकर अपनी ताकत दिखानी होगी तभी सरकार हमारे कल्याण के लिये काम करने प्रेरित हो सकेगी।

समाज कल्याण के लिये निकली रथ यात्रा के संयोजक देवदत्त सोनी ने इस रथ यात्रा को निकालने के उद‍्देश्यों पर व्यापक चर्चा करते हुये कहा कि किस तरह स्वर्णकार समाज के कल्याण के लिये आज तक शासन-प्रशासन ने न तो कोई भी योजना ही बनाई है और न ही शासन-प्रशासन ने इस समाज को प्रतिनिधित्व ही मिला है यही कारण है कि अध्यक्ष जी के साथ मिलकर हमनें यह समाज कल्याण रथ यात्रा निकालने का मन बनाया और उसकी रूपरेखा तैयार की।

विगत 06 दिसम्बर से मैहर स्थित माँ शारदा के धाम से उन्हीं के आर्शीवाद स्वरूप यह यात्रा प्रारंभ हुई जिसका उद‍्देश्य प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंचना हैं वहां की स्वर्णकार समिति के साथ बैठकर चर्चा करनी है जहां समिति है उसे आगे बढ़ाना है और जहां थोड़ी कमजोरी है उसे ठीक करना है। लगभग डेढ़ महीने की इस यात्रा का अंतिम पड़ाव भोपाल में 16 जनवरी  2022 को एक विशाल जनसभा के रूप में तय किया गया है। इस सभा के बाद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को स्वर्णकार समाज की मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा।

स्वर्णकार समाज द्वारा जिन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा उसमें स्वर्णकार बोर्ड का गठन, स्वर्णकार धर्मशालाओं के लिये जमींन आवंटन, हॉलमार्क कानून में परिवर्तन, धारा 411-412 के दुरूपयोग रोकने समिति का गठन, स्वर्णकार समाज की राजनैतिक भागीदारी, पिछड़ा वर्ग आयोग में स्थान, स्वरोजगार योजना में सोने-चांदी के व्यवसाय को शामिल करने की मांग  एवं बैंकों से मिलने वाले ऋण में सब्सिडी दी जाये शामिल हैं।
 
शानदार हुआ रथ यात्रा का स्वागत -
स्वर्णकार समाज की जिला समिति जिसमें महिला विंग भी शामिल रहीं के नेतृत्व में रथ यात्रा के साथ एक विशाल वाहन रैली निकाली गई जो नगर भ्रमण करते हुये सभा स्थल स्वर्णकार चौक तक पहुंची इस रथ यात्रा का जगह-जगह विभिन्न संगठनों एवं समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। उदय चौक में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ जहां से यह यात्रा पैदल रैली के रूप में सभा स्थल तक पहुंची।

कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान अजमीढ़ जी की आरती के उपरांत सरस्वती वंदना कुमारी अवनी वर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई तत्पश्चात स्वर्णकार समाज की महिला सदस्यों ने नर्मदाष्टक गाया इसके बाद स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश सोनी ने जिला समिति की गतिविधियों के बारे में बताया इसके बाद स्वर्णकार समाज की जिला महिला अध्यक्ष सुनीता डोंगसरे ने महिला समिति द्वारा वर्ष भर में जो गतिविधियाँ की गई एवं रथ यात्रा के उद‍्देश्य को पूर्ण करने में महिला समिति की सहभागिता को संकलपित करने की बात कही। इनके उद‍्बोधन के बाद समाज की ही बच्चियों ने शानदार गरबा नृत्य प्रस्तुत किया जिसकी अतिथियों द्वारा जमकर सराहना की गई। अतिथियों का स्वागत भी इन्हीं बच्चियों के द्वारा नृत्य के रूप में किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बाहर से आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया स्मृति चिन्ह नगर के बाहर से आये समाज के पदाधिकारियों को भी दिये गये। अंत में आभार प्रदर्शन ललित सोनी द्वारा किया गया।