शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने विद्यालयों में डिजिटल कक्षा-कक्ष

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने विद्यालयों में डिजिटल कक्षा-कक्ष

कंप्यूटर व प्रयोगशाला कक्षों का किया लोकार्पण व्यक्तित्व के निर्माण के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा की महती आवश्यकता:  शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

शिक्षा मंत्री ने राउमावि बहादुरपुर एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आर्य नगर में आगामी सत्र में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने तथा राउमावि बहादुरपुर में ट्यूबवेल लगाने की घोषणा की

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग मंत्री मदन दिलावर शनिवार को जिले के दौरे पर रहे, उन्होंने वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा के साथ अलवर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आर्य नगर में समग्र शिक्षा द्वारा पीएबी योजनान्तर्गत 47 लाख रुपए की राशि से नव निर्मित पुस्तकालय, कंप्यूटर व प्रयोगशाला कक्षों का लोकार्पण एवं पूर्ण विधि विधान से मां सरस्वती मूर्ति का अनावरण किया एवं शिक्षा मंत्री ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहादुरपुर में डिजिटल कक्षा-कक्ष एवं माॅडल बाल पुस्तकालय का उद्घाटन कर प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की। 
कार्यक्रम में संबोधन देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि डिजिटल कक्षा के माध्यम से विद्यार्थी स्मार्ट बोर्ड, प्रोजेक्टर, ई-कंटेंट और आॅनलाइन लर्निंग से जुड़ सकेंगे। आधुनिक संसाधनों से पढ़ाई में रोचकता बढ़ेगी एवं भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थी तैयार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन एवं हमारी सरकार की शिक्षा के उन्नयन की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान का जहां दो वर्ष पूर्व 11वें स्थान पर था वह अब तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी विद्यालय निजी विद्यालयों की अपेक्षा बोर्ड परीक्षाओं में उत्तम परिणाम दे रहे हैं तथा सरकारी विद्यालयों में निरंतर पढ़ाई के स्तर में सुधार हो रहा है।उन्होंने कहा कि अगामी शैक्षिक सत्र से बहादुरपुर विद्यालय में विज्ञान संकाय का संचालन होगा एवं पीने के पानी की आपूर्ति के लिए परिसर में ट्यूबवेल लगाई जायेगी तथा  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आर्य नगर में भी आगामी सत्र में विज्ञान संकाय शुरू कराये जाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में बच्चों के साथ शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं उपस्थितजन ने सूर्य नमस्कार किया तथा विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृति डिजाइन व हस्त निर्मित प्रोडक्ट को देखकर उनकी सराहना की। इस दौरान उन्होंने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मानित भी किया गया।
आर्य नगर स्थित महात्मा गांधी विद्यालय में संबोधन देते हुए शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश आवश्यक है, संस्कारयुक्त शिक्षा के माध्यम से ही उच्च व्यक्तित्व का निर्माण होता है। उन्होंने वन राज्य मंत्री संजय शर्मा की मांग पर विद्यालय में विज्ञान संकाय प्रारंभ करने की घोषणा की। उन्होंने वन मंत्री संजय शर्मा को हरियालो राजस्थान अभियान के तहत लक्ष्य से अधिक पौधारोपण कर रिकाॅर्ड स्थापित करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि पौधारोपण में शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग ने महती भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकगणों को बच्चों के सामने आदर्श व्यवहार व मूल्यों का प्रस्तुतिकरण करना चाहिए, ताकि बच्चे उनसे अच्छे मूल्यों को ग्रहण कर सके। उन्होंने कहा की हम सभी संकल्प ले कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर देश में राज्य को उच्च स्थान पर ले जाएंगे। उन्होंने बच्चों के साथ-साथ उपस्थितजन से स्वदेशी वस्तुओं के अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम में वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने संबोधन देते हुए कहा कि  राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप शिक्षा मंत्री मदन दिलावर प्रदेश में शिक्षा के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में विद्यालयों में कक्षा-कक्ष निर्माण एवं भवन सुदृढ़ीकरण के लिए वर्ष 2023-24 व 2024-25 में लगभग तीन करोड़ रुपए से अधिक की राशि का आवंटन कर कार्य कराए हैं। उन्होंने कहा की वन विभाग द्वारा टाइगर रिजर्वों में सरकारी विद्यालयों के मेरिट प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों के साथ-साथ निजी विद्यालयों के भी टाॅप 10 मेरिट में आने वाले विधार्थियो को भी निशुल्क भ्रमण की सुविधा दी है। 
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री दिलावर एवं वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार