महंगाई राहत कैंप का चौथा दिन- 10 योजनाओं का कार्ड दे रहा है खुशी की गारंटी
जयपुर। महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से आमजन को संवेदनशील और पारदर्शी तरीके से 10 लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया जा रहा है। इससे आमजन की बचत सुनिश्चित, महंगाई से राहत और उनकी सुविधाओं में बढ़त हो रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में गुरूवार को आयोजित कैम्प में आमजन ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पंजीकरण करवाकर पात्रतानुसार 10 योजनाओं के लाभ की गारंटी प्राप्त की।
जयपुर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित स्थाई महंगाई राहत कैंप का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में व्यवस्थाओं एवं आमजन के लिए मुहैया करवाई गई सुविधाओं पर संतोष जाहिर किया।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार को जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप में लाभार्थियों को 2 लाख 6 हजार 948 गारंटी कार्ड जारी किये गए हैं। विगत चार दिनों में जयपुर जिले में कुल 6 लाख 10 हजार 667 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।
अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप के चौथे दिन 148 कैंपों का आयोजन किया गया। जिसमें 29 हजार 427 परिवारों को लाभांवित कर 1 लाख 26 हजार 872 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि मंहगाई राहत कैंपों के तहत जिले में अब तक 4 लाख 41 हजार 219 लाभार्थियों ने पंजीयकरण करवाया है।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी ने गुरुवार को अलवर शहर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे करीब आधा दर्जन से अधिक महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।
सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि जिले में गुरुवार को आयोजित 67 ग्रामीण व 36 नगरीय कैंपों में 90 हजार 58 परिवार लाभान्वित हुए है। जिनमें ग्रामीण में 52 हजार 895 तथा नगरीय क्षेत्र में 37 हजार 163 परिवार शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अर्त्पगत ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कुल 3 लाख 96 हजार 876 गांरटी कार्ड वितरित किए गए।
झुंझुनू जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में चल रहे मंहगाई राहत कैम्प में 152 कैम्पों में 58 हजार 797 परिवार लाभान्वित हुए, जिनको 2 लाख 52 हजार 562 गारंटी कार्ड हुए जारी किए गए।
दौसा जिला कलक्टर श्री कमर चौधरी ने बताया कि गुरूवार को जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित महंगाई राहत कैम्पों में जनप्रतिनिधिगणों ने तथा अधिकारियों ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मुख्यमंत्री गारंटी कार्डो का वितरण कर लोगों को लाभान्वित किया गया।
कोटा में जिला कलक्टर श्री ओ पी बुनकर ने गुरूवार को मंहगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कुराड तथा कैथून में कैम्पों में पहुंचकर विभिन्न प्रक्रियाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गुरूवार को कोटा जिले में महंगाई राहत कैम्पों में स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 42 एवं नगरीय वार्डों में 32 कैंप आयोजित किए गए। इनमें 50 हजार 153 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।
बून्दी जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों के तहत गुरूवार को जिले की ग्राम पंचायतों में 7 एवं नगरीय वार्डो में 8 कैंप आयोजित किए गए। इनमें 15 हजार 150 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।
झालावाड़ जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि जिले में 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में भी कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें गुरूवार को 10 हजार 370 लाभार्थियों ने महंगाई से राहत देने वाली दस जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए कुल 46 हजार 416 पंजीयन करवाए। 4 दिन में झालावाड़ में जिले में 33 हजार 825 परिवारों के कुल 1 लाख 55 हजार पंजीकरण हुए।
बारां में जिला कलक्टर श्री नरेन्द्र गुप्ता ने जिले में विभिन्न स्थानों पर लगे महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गुरूवार को 8 हजार 096 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया जिन्हें 10 प्रमुख योजनाओं में 25 हजार 077 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए गए। कलक्टर श्री गुप्ता बताया कि जिले में चार दिनों में 22 हजार 357 लाभार्थियों का पंजीयन व 100797 मुख्यमंत्री गारंटी कार्डों का वितरण किया जा चुका है।
उदयपुर जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में 80 स्थायी एवं 27 अस्थायी महंगाई राहत कैंप लगाए गए हैं। गुरुवार को जिले में 4 लाख 18 हजार 82 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया है।
बांसवाडा में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया गुरुवार को बांसवाडा पंचायत समिति के नवागांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप में जाकर लाभार्थियों से मिले और उनसे संवाद कर योजनाओं के लाभों के बारे में जानकारी दी।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश चन्द्र शर्मा ने गुरुवार को बांसवाडा शहर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक विभिन्न स्थानों पर सम्पन्न 78 शिविरों में 36 हजार 945 परिवारों को लाभान्वित किया गया। इन शिविरों में 1,96,792 गारंटी कार्डों का वितरण किया गया।
प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि गुरुवार को मंहगाई राहत कैंपों के तहत जिले की ग्राम पंचायत खेरोट, देवगढ़, हिंगलाट, भचुण्डला, रोहनिया, कचोटिया, बसेड़ा व पारेल में कैंप आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि जिले में 27 हजार 821 लाभार्थियों ने पंजीयकरण करवाया।
राजसमन्द जिला कलक्टर श्री नीलाभ सक्सेना ने गुरूवार को नगर परिषद् में चल रहे महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया तथा कैंप में लगाए गए काउंटर पर जाकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 8 हजार 744 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
डूंगरपुर जिला कलक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि गुरुवार को 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ विभिन्न ग्राम पंचायतों में 11 अस्थाई मोबाइल यूनिट एवं नगरीय वार्डों में 3 अस्थाई कैंप आयोजित किए गए। जिले में महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में 6 हजार 756 से अधिक परिवारों ने पंजीयन करवाया।
सवाई माधोपुर जिला कलक्टर श्री सुरेश कुमार ओला ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत चौथे दिन, गुरूवार को जिले में 11 हजार 691 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। जिले में 40 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 10 एवं नगरीय वार्डों में 4 मोबाईल शिविर आयोजित किए गए। इनमें 11 हजार 691 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया। ग्रामीण क्षेत्रों में 7 हजार 959 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया तथा शहरी क्षेत्रों में 3 हजार 732 परिवारों ने पंजीयन करवाया।
करौली में ग्राम पंचायत महू इब्राहिमपुर में जिला कलेक्टर श्री अंकित कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री नारायण टोगस ने गुरूवार को आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया की महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत अब तक जिले में 1 लाख 45 हजार 503 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
धौलपुर में जिला कलक्टर श्री अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले में चल रहे महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैम्प में आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। जिले में गुरुवार को 10 जनकल्याणकारी योजनाओ के संबंधित 41 हजार 525 कार्डो का वितरण किया गया।
अजमेर में सामुदायिक केंद्र हरिभाऊ उपाध्याय कॉलोनी में आयोजित महंगाई राहत कैंप में गुरुवार को महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डाँ गोपाल बाहेती ने अवलोकन किया एवं लाभान्वितों को गारंटी कार्ड वितरित किए। संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा ने भी गुरूवार को अजमेर संभाग में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत कैम्पों का अवलोकन कर लाभार्थियों से मुलाकात की। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि गुरूवार को जिले में 19 हजार 473 को लाभ दिया गया।
टोंक- राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री किशनलाल जैदिया ने गुरुवार को जिले में महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कैंपों में लाभार्थियों के पंजीकरण करवाकर उन्हें मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौंपे।
नागौर जिला कलक्टर श्री पीयूष समारिया ने बताया कि गुरुवार को चौथे दिन भी जिले में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डों में 150 राहत शिविर आयोजित किए गए। कलक्टर श्री समारिया ने जिले के विभिन्न के स्थानों पर लगाए जा रहे करीब आधा दर्जन से अधिक महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया।
भीलवाड़ा राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने गुरुवार को मांडल के भावलास तथा करेड़ा के चांदरास में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया, फिर संवाद करते हुए योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को महंगाई की मार से अब राहत मिलेगी और परिवार की बचत भी बढ़ेगी।
जोधपुर जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जोधपुर जिले में महंगाई राहत कैम्पों के तहत गुरुवार को 125 कैम्पों में 26 हजार 382 परिवार लाभान्वित हुए। जिले में 100 स्थायी कैंप निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। इनमें शहरी क्षेत्र में 42 तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 58 स्थायी कैंप हैं।
बाड़मेर में वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री हेमाराम चौधरी, राजस्थान राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाडमेर विधायक श्री मेवाराम जैन, सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री मानवेन्द्रसिंह, चौहटन विधायक श्री पदमाराम मेघवाल एवं जिला कलेक्टर श्री लोक बन्धु ने जिले में मंहगाई राहत कैंपो का अवलोकन कर आमजन को राहत देने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इन कैंपों में 19 हजार 755 परिवारों को योजनाओं का लाभ दिया गया। जिले में अब तक कुल 104601 मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरित किये गए हैं।
जालोर में श्रम राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई ने गुरूवार को खेजडियाली व सिपाहियों की ढाणी में महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर श्री निशान्त जैन ने बताया कि गुरूवार को जिले में 2 लाख 55 हजार 843 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया।
सिरोही जिला कलेक्टर डॉ. भँवर लाल ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत जिले में गुरूवार को कुल 50 कैंप आयोजित हुए। जिनमें लाभार्थियों को 10 योजनाओं के कुल 33 हजार 839 गारंन्टी कार्ड वितरित कर कुल 7364 परिवारों का रजिस्ट्रेशन हुआ जिसमें शहरी क्षेत्र में 3507 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 3857 रजिस्ट्रेशन किए गए।
जैसलमेर जिला कलेक्टर श्रीमती टीना डाबी ने गुरुवार को शहर के चैनपुरा चौक में संचालित महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। श्रीमती डाबी ने निर्देश दिए कि सभी पात्र परिवारों के रजिस्ट्रेशन किया जाए जिससे कि सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो सके।जिले में गुरुवार को 34 महंगाई राहत कैम्पों के तहत 29 हजार 923 मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड सौंपे गए।
पाली जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता गुरुवार को पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के दौरे पर रहे ।
जिला कलेक्टर ने मारवाड़ जंक्शन, हिंगोला खुर्द व धामली में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी परिवारों का शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन किया जाए जिससे सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं से प्रत्येक परिवार लाभान्वित हो सके ।
बीकानेर में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को पीबीएम अस्पताल और गंगाशहर के रामपुरिया भवन में आयोजित महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद परिवारों पर महंगाई की मार नहीं हो तथा प्रत्येक परिवार सम्मानजनक तरीके से अपना जीवनयापन कर सके, इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
चूरू- राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती रेहाना रियाज चिश्ती ने गुरुवार को रतननगर एवं थैलासर में आयोजित महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से संवाद किया। श्रीमती रियाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू हुए महंगाई राहत कैंप लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने कैम्प में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किये।
हनुमानगढ़ जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में 49 स्थाई राहत कैंपों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 7 अस्थाई राहत एवं नगरीय वार्डो में 8 अस्थाई राहत कैंप आयोजित किए गए जिसमें गुरुवार तक जिले में 2 लाख 46 हजार 822 पंजीयन हुए।
श्रीगंगानगर जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी ने बताया कि जिले में महंगाई राहत कैम्पों के तहत गुरूवार को 60 स्थाई राहत कैम्पों के साथ-साथ ग्राम पंचायतों में 11 एवं नगरीय वार्डो में 11 शिविर आयोजित किए गए। इनमें 82 हजार 993 लाभार्थियों ने पंजीयन कराया।