उप्र में होगी रोजगार की बहार, मिलने वाली है 80 हजार करोड़ रुपए के 1406 प्रॉजेक्ट्स की सौगात
सर्वाधिक 58,672 करोड़ रुपए के 865 प्रॉजेक्ट्स वेस्ट यूपी में
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही वह तीसरे 'ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी' में शिरकत करेंगे। इस दौरान वह प्रदेश को 80 हजार करोड़ रुपए के 1406 प्रॉजेक्ट्स की सौगात देंगे। इसमें से सर्वाधिक 58,672 करोड़ रुपए के 865 प्रॉजेक्ट्स वेस्ट यूपी को मिलने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को इस निवेश से 5 लाख रोजगार के सृजन की उम्मीद है।
बुंदेलखंड में 34 परियोजनाओं में 2,938 करोड़ रुपए का निवेश
सबसे अधिक पिछड़ा समझे जाने वाले पूर्वी यूपी को 290 प्रॉजेक्ट्स मिलने जा रहे हैं और इनमें 9,617 करोड़ रुपए का निवेश होगा। अवध क्षेत्र को 8,997 करोड़ रुपए के 217 प्रॉजेक्ट मिलेंगे। बुंदेलखंड में 34 परियोजनाओं में 2,938 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। ये निवेश डेटा सेंटर, एग्रीकल्चर, आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, हैंडलूम-टेक्सटाइल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, एमएसएमई, हाजिंग-हेल्थकेयर, डिफेंस और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर में होंगे।
805 प्रॉजेक्ट्स एमएसएमई सेक्टर से
805 प्रॉजेक्ट्स एमएसएमई सेक्टर से जुड़े हैं, जिनसे 4,459 करोड़ रुपए का निवेश आएगा। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल 'नंदी' के मुताबिक बहुत सारी परियोजनाओं में पहले ही कॉमर्शल एक्टिविटी शुरू हो चुकी है या होने को है। राज्य सरकार ने 2018 में 21-22 फरवरी को दो दिवसीय यूपी इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया था। इस इवेंट के दौरान यूपी सरकार ने सरकारी और निजी कंपनियों से 4.28 लाख करोड़ रुपए के 1,045 एमओयू साइन किए थे।
2018 में 81 परियोजनाओं की शुरुआत हुई थी
इसके बाद सरकार ने 29 जुलाई 2018 को पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया था। इसमें 61,792 करोड़ रुपए के निवेश से 81 परियोजनाओं की शुरुआत हुई थी। दूसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन 28 जुलाई 2019 को किया गया था। तब 67,202 करोड़ रुपए के निवेश से 290 प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत हुई।
कहां कितना निवेश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश-73%, पूर्वी उत्तर प्रदेश-12%, अवध क्षेत्र-11%, बुंदेलखंड-4%
किस सेक्टर में कितना निवेश
डेटा सेंटर-25%, एग्रीकल्चर – 14% , आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स- 10% , इन्फ्रास्ट्रक्चर– 8% , मैन्युफैक्चरिंग- 8% , हैंडलूम, टैक्सटाइल- 7%, एमएसएमई, हाउजिंग, रिन्यूएबल एनर्जी- प्रत्येक में 6%, हेल्थकेयर-3% , वेयरहाउजिंग, लॉजिस्टिक्स, डिफेंस, एयरोस्पेस- प्रत्येक में 2%, एजुकेशन, फार्माशूटिकल, डेयरी, टूरिजम-1%
निवेश करने वाली बड़ी कंपनियां
1 .एनआईडीपी डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, हीरानंदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज
₹9,100 करोड़ (सितंबर 2022)
डेटा सेंटर पार्क- ग्रेटर नोएडा
2. अडाणी एंटरप्राइजेज
₹2,706 करोड़ और ₹2,416 करोड़
नोएडा में दो डेटा सेंटर
3. माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
₹2,186 करोड़
न्यू सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सेंटर, नोएडा
4. नोएडा अपेरल एक्सपोर्ट क्लस्टर
₹3,500 करोड़
यमुना एक्सप्रेस वे क्षेत्र
रेडीमेड गारमेंट एमएसएमई एक्सपोर्ट यूनिट्स
5. फेयरफोक्स आईटी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड
₹1,200 करोड़
आईटी पार्क नोएडा
6. एबी माउरी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
₹1,100 करोड़
7. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
₹975 करोड़
400 KV ट्रांसमिशन लाइन्स
लखनऊ
8. गालेंट इस्पात लिमिटेड
गोरखपुर ₹819 करोड़
स्टील प्लांट
9. यशोदा पाउंडेशन
₹800 करोड़
500-बेड अस्पताल
गाजियाबाद
10. डालमिया भारत ग्रीन विजन लिमिटेड
₹600 करोड़
सीमेंट प्लान
मिर्जापुर