महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान आज, 60 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम शाही स्नान आज, 60 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद

  प्रयागराज
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ के छठवें और अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त:सलिला स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती में 50-60 लाख श्रद्धालुओँ के स्नान करने के संभावना है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने संवाददाताओं को बताया कि महाशिवरात्रि पर्व सोमवार को पड़ने की वजह से स्नान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग संगम की ओर आएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मेला प्रशासन संगम क्षेत्र पर खास ध्यान दे रहा है।


इस बीच मेला डीआईजी के पी सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि का मुहूर्त रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर लग रहा है और इसे देखते हुए संभावना है कि श्रद्धालु तड़के से ही स्नान करना आरंभ कर देंगे। अंतिम स्नान पर्व पर 50-60 लाख लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। गत 15 जनवरी मकरसंक्रांति से शुरू हुए कुंभ मेला स्नान में अब तक 22 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं।महाशिवरात्रि पर्व पर सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि यातायात सुव्यवस्थित रखने के लिए रविवार रात 12 बजे से वाहनों का प्रवेश मेला क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। लोगों को केवल 14,15 और 16 नंबर पांटून पुल से आने की अनुमति होगी। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान खोया पाया केंद्र में कुल 29,337 लोग गुमशुदा पंजीकृत हुए जिसमें 15,730 महिलाएं थीं। हालांकि 762 लोगों को छोड़कर बाकी लोगों को उनके परिजनों से मिला दिया गया। इन 762 लोगों के परिजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है।