बड़े अंतर से इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया, मलान की सेंचुरी, टॉपली ने झटके 4 विकेट

नई दिल्ली, आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड ने पहला मैच हारने के बाद दमदार वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ डाविड मलान के 140 रन की पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने 9 विकेट पर 364 रन का स्कोर खड़ा किया। रीस टॉपली की घातक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। 137 रन के बड़े अंतर से इंग्लैंड ने मैच जीतकर अपना खाता खोला।
इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव
इस मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुआ है। मोईन अली के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ली खेल रहे हैं। इंग्लैंड की पहली जीत पर नजर होगी। जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। ऐसे में बांग्लादेश की टीम जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच वनडे में से 4 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच विश्व कप में 4 बार टक्कर हुई है। इसमें से दो बार बाजी इंग्लैंड और इतनी ही बार बांग्लादेश ने मारी है।