रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा
नई दिल्ली, हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा दी है। यानी रुपे क्रेडिट कार्ड होल्डर्स क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। इससे क्रेडिट कार्ड इंडस्ट्री में बड़े बदलाव की उम्मीद है। अभी तक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को पेमेंट करने के लिए कार्ड स्वाइप करना पड़ता था। इससे छोटे पेमेंट कर पाना संभव नहीं था। वहीं जिन मर्चेंट्स के पास कार्ड स्वाइप मशीन नहीं है, वो कार्ड पेमेंट नहीं ले पाते थे, लेकिन अब वो भी यूपीआई के क्यूआर के जरिए पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं।