किसान लिबनुस आम की कर रहे अच्छी खेती, अच्छी पैदावार से हो रहा बढ़िया मुनाफा

किसान लिबनुस आम की कर रहे अच्छी खेती, अच्छी पैदावार से हो रहा बढ़िया मुनाफा

जशपुरनगर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय किसानों को धान के अलावा अन्य फसल लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। उद्यान विभाग द्वारा  विभिन्न योजनाओं से जिले के दूरस्थ अंचल के किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत विभाग द्वारा राज्य पोषित योजना अंतर्गत आम सघन फलोद्यान नवीन रोपण विस्तार योजना से कृषकों का लाभ देने के दिशा में अभिनव पहल किया गया है।

योजना के तहत् जशपुर विकासखण्ड के बड़ा करौंजा निवासी लिबनुस ने 1.000 हेक्टर में आम की खेती कर रहे हैं। उन्होंने बताया की पहले उक्त भूमि परती रहती थी जिसके कारण उस जमीन पर उत्पाद नहीं हो पाता था।  जशपुर उद्यान विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन दिया गया और अपने जमीन पर आम खेती करना शुरू किया और अच्छा फसल मिलने से लाभ भी बढ़िया होने लगा उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वर्तमान में रोपे गए समस्त पौधे जीवित एवं फलदार अवस्था में है। किसान ने बताया कि  उनके खेत में आम 6.00 किवंटल तक मौसम अनुसार हो जाता है। मार्केट में वर्तमान मूल्य आम का हिसाब से विक्रय किया जाता है।

कृषक लिबनुस ने कहा कि उस क्षेत्र के अन्य किसान भी आम और अन्य फलों की खेती करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं। और आम की खेती को अपना रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार