राजस्व लंबित प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश

कोण्डागांव 
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने राजस्व के सभी लंबित मामलो के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए तहसीलों में विवादित-अविवादित नामांतरण, आर.सी.सी.वसूली, मूल मिस्ल बंदोबस्त से मिलान उपरांत भूमि चिन्हांकन एवं अतिक्रमण हटाने, आर.बी.सी 6-4 प्रकरणों के तहसीलवार निराकरण, भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 170 (ख) में दर्ज प्रकरणों एवं निराकरण स्थिति, भूमि व्यपवर्तन प्रकरण, नजूल पट्टों के नवीनीकरण राजस्व विवाद मुक्त ग्राम, आबादी भूमि का संर्वेक्षण तथा पट्टो के वितरण, जाति प्रमाण पत्रों के प्रकरणों के निराकरण की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी वार्षिक रोस्टर अनुसार राजस्व न्यायालयों एवं कार्यालयों का निर्धारित समय-सीमा में निरीक्षण सुनिश्चित करने के साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करे। 

इसके साथ ही बैठक के एजेन्डे में राजस्व विवादहीन ग्रामों की घोषणा एवं आगामी राजस्व वर्ष में चयनित ग्रामों की संख्या, भू-अर्जन प्रकरणों की प्रगति, पटवारियों को कम्प्युटराईज्ड, बी-1 नक्शा, खसरा का प्रिंटर प्रदाय, वन अधिकार मान्यता पत्र के तहत निरस्त आवेदन पत्रों में पुर्नविचार कर कार्यवाही करने तथा ऋण पुस्तिका प्रदाय, नक्शा सहित भू-अभिलेख का अपडेटेशन, विभागीय जांच एवं पेंशन प्रकरण, बंदोबस्त त्रुटि सुधार कार्य की प्रगति, भुईया कार्य के तहत कम्प्युटरीकरण, नक्शा नवीनीकरण पटवारी के रिक्त पदों की जानकारी, दाण्डिक प्रकरण,सार्वजनिक भूमि पर धार्मिक स्थलों के निर्माण यथा स्थिति स्थानांतरण, नजूल भू-भाटक वसूली की जानकारी, तहसील स्तर में स्थापित नवीन कम्प्युटर सह उपकरणों की संख्या, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के नागरिकों को जारी स्थायी प्रमाण पत्रों की जानकारी, एन.एल.आर.एम.पी. के तहत स्वीकृत, व्यय राशि एवं भौतिक उपलब्धि की जानकारी, झुग्गी झोपड़ी अधिनियम 1984 के तहत वितरित पट्टो का नवीनीकरण, छोटे-बड़े झाड़,जंगल मद की भूमि का लैण्ड बैंक निर्माण जैसे विषय रखे गए थे। 

बैठक में अपर कलेक्टर एस.आर.कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर खेमलाल वर्मा, पवन कुमार प्रेमी, एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, धनंजय नेताम सहित जिले के सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।