फाइन स्पोर्ट्स क्लब एवं सुपर वररियर्स मंडला ने जीते अपने - अपने मैच
फाइन स्पोर्ट्स क्लब एवं सुपर वररियर्स मंडला ने जीते अपने - अपने मैच
शुक्रवार को एडवोकेट्स इलेवन व आर.एस. बॉयज एवं एम.सी.सी. महाराजपुर और माँ शीतला स्पोर्ट्स क्लब के बीच होगा मुकाबला
मंडला - फाइन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में लकी कप जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए, जिसमे पहला मुकाबला फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला और स्काई ब्लू क्लब मंडला के बीच खेला गया। इस मैच के चीफ गेस्ट महिष्मति ग्राउंड ग्रुप रहा। टॉस जीतकर स्काई ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्काई ब्लू ने 20 ओवर मे सभी 7 विकेट खोकर 94 रन बनाये। स्काई ब्लू की ओर से सागर नंदा ने 25 और सुभाष यादव ने 22 रन बनाये। शेष बल्लेबाज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके। फाइन स्पोर्ट्स क्लब की ओर से अमन गौतम ने 3, सत्यम बर्मन ने 2 विकेट एवं ललित तिवारी ने 1 विकेट हासिल किया। 95 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइन स्पोर्ट्स क्लब ने 4 विकेट विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइन स्पोर्ट्स क्लब की ओर से मिहिर जैन ने 36, अंचल केवट ने 20, जयपाल ने 13 रन बनाये। स्काई ब्लू की ओर से गेंदबाजी में नीरज ठाकुर ने 2 विकेट और दुर्गेश एवं किशन ने 1-1 विकेट हासिल किया। इस प्रकार फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला ने इस मुकाबले को 6 विकेटों से जीत लिया। इस मुकाबले के मैंन ऑफ़ द मैच फाइन स्पोर्ट्स क्लब मंडला के अमन गौतम रहे। इस पहले मैच के अंत में क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश दुबे एवं क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण दुबे के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरुष्कार प्रदान किया गया। इस मुकाबले के निर्णायक रुपेश इशरानी और हरीश कप्तान एवं स्कोरर शेख अनस रहे।
गुरुवार का दूसरा मुकाबला सुपर वररियर्स मंडला एवं पुरवा इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच के चीफ गेस्ट ब्राज़ील कार के ऑनर मयंक अग्रवाल रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर वररिर्स की पूरी टीम 17.4 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। सुपर वररिर्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रदीप कुंजाम ने 31, शिव ने 17 और किशोर एवं संदीप ने 13 -13 रनों की पारी खेली। पुरवा इलेवन की ओर से गेंदबाजी में दिलीप तिवारी ने 3 और विशाल ने 2 विकेट लिये। 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुरवा इलेवन की शुरुआत काफी अच्छी रही, लेकिन अजय के आउट होते ही विकेटों की झड़ी सी लग गई और पुरवा इलेवन की पूरी टीम 16.2 ओवरों मे 93 रनों पर ऑल आउट हो गई। पुरवा इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में अजय ने 29 रन और सतीश एवं प्रशान्त ने 12 -12 रनों का योगदान दिया। सुपर वररिर्स की ओर से शदर गेंदबाजी करते हुए मुकेश मरकाम ने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा धर्मेंद्र पूना ने 2 विकेट एवं जिनेश ने 1 सफलता अर्जित की। इस प्रकार सुपर वररिर्स ने इस मुकाबले को 44 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ मैच मुकेश मरकाम रहे। एफ.एस.सी. अकेडमी के कोच हरीश कप्तान के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया गया। शुक्रवार को प्रतियोगिता में 2 मुकाबले खेले जायंगे। इसमें पहला मुकाबला सुबह 9 बजे से एडवोकेट्स इलेवन व आर.एस. बॉयज एवं दूसरा मुक़ाबला एम.सी.सी. महाराजपुर और माँ शीतला स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला खेला जायेगा।