संगीतमय संध्या पर गायकों ने बांधा समां

संगीतमय संध्या पर गायकों ने बांधा समां

संगीतमय संध्या पर गायकों ने बांधा समां 

फ्राइडे सिंगर्स ग्रुप ने मनाई दूसरी वर्षगांठ

मंडला - फ्राइडे सिंगर ग्रुप के 2 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय झंकार भवन में संगीतमय महफिल का आयोजन किया गया। इसमें फ्राइडे सिंगर ग्रुप से जुड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में विजय बहादुर सिंह ने यह जो मोहब्बतें हैं, पिंकी उपाध्याय, सिवनी ने यह रातें यह मौसम नदी का किनारा, शैलू मिश्रा ने चाहू मैं या नही, निशांत यादव ने आज कल कुछ और याद रहता नहीं, अनुभव अग्निहोत्री ने तू ही रे, आयुष उपाध्याय ने खामोशियां, चंद्र खरे ने मैं ने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने, शक्ति क्षेतीजा ने नखरेवाली, विमलेश मिश्रा ने जिस गली में तेरा घर ना हो बालमा, डॉक्टर सुनील यादव ने जीवन से भरी व जाने कहां गए वो दिन, चैतन्य तांबे ने तुम बिन जाऊं कहां, आशुकांत रैकवार ने थोड़ी सी जो पी ली है, सुभाष पांडे ने दुनिया से जानेवाले, जाने चले जाते हैं कहा गीत प्रस्तुत किया।

दिव्या खत्री ने बिंदिया चमकेगी, अर्चना जैन ने दिल हूम हूम करे, अवनी वर्मा ने कुहू कुहू बोले कोयलिया व पंजाबी गीत उड़ारिया, रजनी खरबंदा ने रोज-रोज आंखें तले, नवनीता दुबे ने पानी पानी रे, गीता काल्पीवार ने और इस दिल में क्या रखा है, नीलम खरे ने हम प्यार के मैं जलने वालों को, सीमा अग्रवाल ने आवाज देकर हमें तुम बुलाओ गीत प्रस्तुत किया। युगल गीतों की श्रंखला में आलोक शुक्ला व मीना शुक्ला ने खयालों में किसी के आया नहीं करते, निशांत यादव व मीना शुक्ला ने प्यार करने वाले कभी डरते नहीं, नीलम खरे व मीना शुक्ला ने हंसता हुआ नूरानी चेहरा, राजेंद्र पप्पू शर्मा और मीना शुक्ला ने अच्छा जी मैं हारी चलो मान जाओ न, चंद्रेश खरे व नीलम खरे ने तुमने किसी से कभी प्यार किया है, राजेंद्र शर्मा व गीता काल्पीवार ने न तुम हमें जानो, चंद्रेश खरे व मीना शुक्ला ने सावन का महीना पवन करे शोर और संजय मखीजा व किरण मखीजा ने दो पंछी  दो तिनके जीत की शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। फ्राइडे सिंगर्स ग्रुप की तरफ से सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। उल्लेखनीय है कि फ्राइडे सिंगर्स ग्रुप एक व्हाट्सएप्प ग्रुप है जिसे हर शुक्रवार ग्रुप मेंबर्स लिए ओपन किया जाता है। मेंबर्स उसमे अपने गीतों के ऑडियो पोस्ट करते है। विभिन्न अवसरों व पर्वों पर थीम आधारित प्रस्तुति ग्रुप में पोस्ट की जाती है। इस ग्रुप में मंडला के अलावा अन्य जिलों के कलाकार भी जुड़े हुए है। इसी ग्रुप के निर्माण के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर इस संगीतमय संध्या का सफल आयोजन किया गया था।