प्रशिक्षित हो युवा संवारे भविष्य – नारायण सिंह पट्टा

प्रशिक्षित हो युवा संवारे भविष्य – नारायण सिंह पट्टा

प्रशिक्षित हो युवा संवारे भविष्य – नारायण सिंह पट्टा

145 युवक – युवतियां का प्रशिक्षण जारी 

मंडला - शुक्रवार 6 अगस्त को सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड डेवलपमेंट (कार्ड) घुघरी में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत नवगठित बैच जनरल ड्यूटी असिस्टेंट व कोविड-19 ऑन जॉब क्रैश कोर्स में जिले के विभिन्न ग्रामों के प्रशिक्षणार्थियों को ड्रेस व प्रशिक्षण सामग्री बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा व प्रदेश महासचिव आदिवासी कांग्रेस कमल सिंह मरावी के द्वारा किया गया जिला समन्वयक कार्ड संस्था जिला समन्वयक कार्ड संस्था श्री लोकेश उपमन्यु जी ने कार्ड संस्था द्वारा चलाए जा रहे दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना (DDU-GKY) के बारे में बताया कि यह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) का एक हिस्सा है, जिसे दो उद्देश्यों के साथ काम सौंपा गया है। ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता जोड़ने और ग्रामीण युवाओं की करियर आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए। डीडीयू-जीकेवाई विशिष्ट रूप से गरीब परिवारों के 15 से 35 वर्ष के बीच के ग्रामीण युवाओं पर केंद्रित है। स्किल इंडिया अभियान के एक हिस्से के रूप में, यह मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी और स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया अभियानों जैसे सरकार के सामाजिक और आर्थिक कार्यक्रमों का समर्थन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

केंद्र प्रबंधक अनिल मालवीय ने कोविड वॉरियर्स ऑन जॉब क्रेश कोर्स प्रशिक्षण की जानकारी तथा प्रशिक्षण उपरांत ऑन जॉब ट्रेनिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी विधायक जी के द्वारा केंद्र का भ्रमण कर प्रशिक्षण की स्थिति का निरीक्षण किया गया प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना विधायक जी के द्वारा की गई व कार्ड संस्था द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण व अन्य कार्यक्रमों की सराहना विधायक द्वारा की गई।
उक्त कार्यक्रम में राकेश झारिया ने कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मोहन बैरागी व समस्त कार्ड स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।